Home Latest News Ludhiana में महिला की हत्या… बोरे में भरकर फेंका शव, जानिए क्या...

Ludhiana में महिला की हत्या… बोरे में भरकर फेंका शव, जानिए क्या है मामला

5
0

दो बाइक सवार युवकों द्वारा एक महिला का शव बोरे में भरकर फेंकने का मामला कल सामने आया।

 लुधियाना के आरती चौक के पास फिरोजपुर रोड पर डिवाइडर पर दो बाइक सवार युवकों द्वारा एक महिला का शव बोरे में भरकर फेंकने का मामला कल सामने आया। मृतका की पहचान महाराज नगर के पास सर्किट हाउस लेन नंबर 2 निवासी रेशमा के रूप में हुई है, जो अपनी सास और ससुर के साथ किराए के मकान में रहती थी।
दरअसल, रेशमा का अक्सर छोटी-छोटी बातों को लेकर अपने सास-ससुर से झगड़ा होता रहता था। जानकारी के अनुसार, सास और रेशमा के पति ने मिलकर उसकी हत्या की है।
-सास और पति गिरफ्तार
शव को ठिकाने लगाने के लिए मोटरसाइकिल सवार दो युवक बोरे में बंद करके शव को नहर में फेंकने वाले थे। वहां मौजूद लोगों को शक हुआ तो उन्होंने बोरा खोला तो देखा कि उसमें लड़की का शव था। पुलिस ने मृतका की सास और पति को गिरफ्तार कर लिया है।
कल उसके मकान मालिक मनोज ने पुलिस को बताया कि रेशमा के ससुर किशन और सास दुलारी उसके किराए के मकान में रह रहे हैं। 8 जुलाई को तीनों के बीच झगड़ा हुआ था। 9 जुलाई की सुबह उसने गेट के पास चादर में कुछ बंधा हुआ देखा। उसे लगा कि शायद किशन का परिवार आज कमरा खाली नहीं करेगा। इसलिए वह सामान निकाल रहा था, लेकिन जैसे ही मैंने इंटरनेट पर बोरे में मिले शव का वीडियो देखा, मुझे पता चला कि किशन और उसकी पत्नी दुलारी ने मिलकर अपनी बहू की हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगाने के लिए दो युवकों को कहा था।
-शव को बोरे में बंद करके फेंका
शव को ठिकाने लगाने वालों में अजय कुमार और एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं। दोनों आरोपियों ने रेशमा के शव को ठिकाने लगाने के लिए आरती चौक के पास बोरा फेंक दिया था। राहगीरों ने उन्हें रोका, लेकिन दोनों युवक मोटरसाइकिल छोड़कर मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान ससुर किशन, सास दुलारी और अजय के रूप में हुई है। पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। आज पुलिस इस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here