Home Latest News Punjab, Haryana और दिल्ली में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की...

Punjab, Haryana और दिल्ली में भारी बारिश के साथ बिजली गिरने की चेतावनी

3
0

उत्तर भारत से लेकर उत्तर-पूर्व तक लगातार बारिश हो रही है।

उत्तर भारत से लेकर उत्तर-पूर्व तक लगातार बारिश हो रही है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार आने वाले 7 दिनों तक भारी बारिश होने का अनुमान है। हिमाचल में भारी बारिश की वजह से आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो रखा है। बादल फटने की वजह से हुई तबाही में कई लोगों ने अपनी जान गवाईं है। IMD ने पंजाब, हरियाणा,चंडीगढ़, हिमाचल, उत्तरखंड, जम्मू-कश्मीर, दिल्ली और उत्तर प्रदेश में भरी बारिश के साथ कई इलाकों में बिजली गिरने की भी संभावना है। इसके साथ उत्तर-पूर्वी राज्यों में भी भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
दिल्ली-NCR में मौसम-
दिल्ली और उसके आस-पास के इलाकों में हाल ही में लगातार तेज बारिश हो रही है। इस बारिश ने गर्मी और उमस से राहत तो दी है, लेकिन जलभराव के कारण लोगों को कई परेशानियाँ भी आई हैं। बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे ट्रैफिक पूरी तरह थम गया है। कई जगह बिजली गिरने की घटनाएँ भी सामने आई हैं। मौसम विभाग के अनुसार, 10 से 13 जुलाई तक दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़-
IMD ने 11 और 16 जुलाई के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में मूसलाधार बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही 12 से 16 जुलाई के बीच पश्चिमी राजस्थान में भी भारी वर्षा होने की संभावना है।
पहाड़ों में तबाही-
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर जैसे पहाड़ी राज्यों में बारिश ने भारी तबाही मचा रखी है। इन क्षेत्रों में जगह-जगह भूस्खलन हो रहे हैं, जिससे सड़कें बंद हो गई हैं और लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब और दिल्ली जैसे मैदानी इलाकों में जलभराव और बिजली गिरने की घटनाएं देखी जा रही हैं। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि उत्तराखंड के पिथौरागढ़, बागेश्वर और देहरादून जैसे क्षेत्रों में 11 जुलाई को भारी बारिश की आशंका है। इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर के कुछ हिस्सों में 14 से 16 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी 11 से 16 जुलाई के बीच बारिश होने की उम्मीद है।
उत्तर प्रदेश में बारिश का अलर्ट-
उत्तर प्रदेश में इस बार कम वर्षा हुई है, जो किसानों और लोगों के लिए चिंता का कारण बन गया है। मौसम विभाग ने आज शुक्रवार को जानकारी दी है कि पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। विभाग ने कहा है कि कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना भी है। विशेष रूप से, पश्चिमी यूपी में 10 से 13 जुलाई और पूर्वी यूपी में 10 से 12 जुलाई के बीच भारी बारिश के आसार हैं। इस मौसम में अगले तीन दिनों तक बारिश जारी रह सकती है। इसलिए, लोगों को सलाह दी गई है कि वे घर से निकलते समय सावधानी बरतें और जरूरी हो तो ही बाहर जाएं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here