अभी सहदेव मार्कीट में जीएसटी की छापेमारी के दौरान दुकानदारों के जबरदस्त रोष प्रदर्शन का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था
अभी सहदेव मार्कीट में जीएसटी की छापेमारी के दौरान दुकानदारों के जबरदस्त रोष प्रदर्शन का मामला ठंडा भी नहीं पड़ा था कि आज फगवाड़ा गेट में स्थित शेरे पंजाब मार्कीट में गुरु नानक मोबाइल पर जीएसटी की छापेमारी ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया। इस रेड के खिलाफ फगवाड़ा गेट इलैक्ट्रॉनिक्स मार्कीट एसोसिएशन के प्रधान बलजीत सिंह आहलूवालिया के नेतृत्व में फगवाड़ा गेट और शेरे पंजाब मार्कीट के कारोबारियों ने अपनी दुकानें बंद करके जबरदस्त रोष प्रदर्शन किया।
हालांकि जीएसटी विभाग के अधिकारियों का कहना था कि यह इन्वैस्टिगेशन उनके चंडीगढ़ और पटियाला हैड क्वार्टर से दिशा निर्देश मिलने के बाद की जा रही है और यह पूरी तरह से नियमों के अनुसार की जा रही है। व्यापारियों का विरोध सरकार की नीतियों के खिलाफ है न कि जीएसटी के अधिकारियों के खिलाफ है। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए बलजीत सिंह आहलूवालिया ने कहा कि पंजाब सरकार और जीएसटी विभाग कारोबारियों के साथ सरासर अन्याय कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस छापेमारी के खिलाफ दुकानदारों, व्यापारियों और कारोबारियों में जबरदस्त रोष है क्योंकि पंजाब सरकार ने सत्ता में आने से पहले कहा था कि पंजाब में इंस्पैक्ट्री राज को खत्म किया जाएगा मगर इंस्पैक्ट्री राज खत्म नहीं हुआ।
उन्होंने कहा कि सरकार रैवेन्यू बढ़ाने के लिए जीएसटी विभाग लगातार छापेमारी कर रहा है। एक तरफ सरकार कहती है कि पिछले सालों की तुलना में 40 प्रतिशत जीएसटी का रैवेन्यू बढ़ा है। इसके बावजूद टैक्स लेने के लिए व्यापारियों को परेशान क्यों किया जा रहा है। प्रदर्शनकारियों में बलजीत सिंह आहलूवालिया, हरप्रीत लवली, आकाश रॉकी, जसपाल फ्लोरा, योगेश कुमार, बलबीर सिंह, लक्की छाबड़ा, भूपिंदर लक्की, विशाल कुमार, संदीप धीमान, राजन गोसाईं, सरबजीत मक्कड़, गुरचरण सिंह व बड़ी संख्या में दुकानदार शामिल थे।