Home Latest News Barnala के महल कलां में स्कूल बस पलटी, कंडक्टर की मौत, सभी...

Barnala के महल कलां में स्कूल बस पलटी, कंडक्टर की मौत, सभी बच्चे सुरक्षित

3
0

बरनाला जिले के महल कलां में आज एक निजी स्कूल बस पलट गई

बरनाला जिले के महल कलां में आज एक निजी स्कूल बस पलट गई,जिससे बस कंडक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि, बस में सवार सभी स्कूली बच्चे सुरक्षित बताए जा रहे हैं। यह हादसा महल कलां से किरपाल सिंह वाला जा रही निजी स्कूल बस के साथ हुआ। बस के चालक हरपिंदर सिंह ने बताया कि वह कलाल माजरा से बच्चों को छोड़कर महल कलां से किरपाल सिंह वाला गांव जा रहा था। लिंक रोड पर आगे से आ रहे एक तेज रफ्तार वाहन को रास्ता देने की कोशिश में चालक ने बस को किनारे लगाया, लेकिन बारिश के कारण बस खेतों में फिसलकर पलट गई। इस हादसे में बस में मौजूद कंडक्टर अमृतपाल सिंह बस के नीचे आ गया,जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बस चालक ने बताया कि कंडक्टर खिड़की में खड़ा था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
दुर्घटना होते ही मौके पर आसपास के गांवों के लोग एकत्रित हो गए और ग्रामीणों ने सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। जानकारी के अनुसार किसी भी बच्चे को गंभीर चोट नहीं आई है। कंडक्टर को तुरंत महल कलां के सिविल अस्पताल ले जाया गया,जहां डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया। उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए बरनाला के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है। महल कलां थाने के एसएचओ शेरविंदर सिंह ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि महल कलां और कलालमाजरा के बीच एक स्कूल बस पलट गई है। मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया गया तो पता चला कि सड़क टूटी होने के कारण बस पलट गई थी और कंडक्टर की बस के नीचे आने से मौत हो गई थी।
उन्होंने बताया कि मृतक कंडक्टर का शव बरनाला के शवगृह में रखवा दिया गया है। एसएचओ ने यह भी बताया कि बस में स्कूल के 32 से 33 बच्चे मौजूद थे और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एसएचओ ने कहा कि परिजनों के बयानों के आधार पर जो भी जरूरी कानूनी कार्रवाई होगी,की जाएगी। मृतक कंडक्टर के चाचा साधु सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर उनके भतीजे की मौत की सूचना मिली। मौके पर पहुंचने पर उन्हें पता चला कि उनके भतीजे अमृतपाल सिंह की मौत गाड़ी के पलटने से हुई है। उन्होंने बताया कि उनका भतीजा काफी समय से स्कूल में काम कर रहा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here