Home Latest News Faridkot Police ने सुलझाई 3 हत्याओं की गुत्थी; 7 गिरफ्तार, जानिए क्यों...

Faridkot Police ने सुलझाई 3 हत्याओं की गुत्थी; 7 गिरफ्तार, जानिए क्यों दिया वारदात को अंजाम

5
0

फरीदकोट पुलिस ने 3 अलग-अलग जगहों पर हुई हत्याओं के मामलों को त्वरित कार्रवाई करते हुए मामलों को सुलझा लिया है।

फरीदकोट पुलिस ने 3 अलग-अलग जगहों पर हुई हत्याओं के मामलों को त्वरित कार्रवाई करते हुए मामलों को सुलझा लिया है। एसएसपी फरीदकोट डा. प्रज्ञा जैन और उनकी टीम ने अपराधियों को कम समय में गिरफ्तार करके इलाके में कानून-व्यवस्था बहाल की।
पहली घटना संधवां गांव में हुई, जहां 6 और 7 जुलाई की मध्य रात जगमोहन सिंह नाम के एक व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। मृतक के भाई इंद्रजीत सिंह मान द्वारा दिए गए बयानों के अनुसार, जगमोहन सिंह अपने घर के पास खेत में जा रहा था, तभी रास्ते में कुछ लोगों ने उसे घेर लिया और अपने घर ले जाकर बेरहमी से पीटा और धारदार हथियारों से घायल कर दिया।
अवैध संबंधों के शक में दिया वारदात को अंजाम
इस घटना में गांव के सतनाम सिंह और उसके परिवार के सदस्य शामिल थे। इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस टीमों ने 9 जुलाई को आरोपी चांद सिंह, हरबंस कौर और एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। एसएसपी डॉ. प्रज्ञा जैन ने बताया कि खुलासा हुआ है कि आरोपियों ने हरबंस कौर और जगमोहन सिंह के बीच अवैध संबंधों के शक में इस वारदात को अंजाम दिया था।
ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी भी पुलिस ने सुलझाई
दूसरे मामले में गांव कमेआना में 8 जुलाई को हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी भी पुलिस ने सुलझा ली है। आरोपी रविंदर कुमार उर्फ सुखा, तेज सिंह (मृतक का दामाद) और मनप्रीत कौर (मृतक की पत्नी) को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों के पास से एक .315 बोर का देसी पिस्तौल और जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है। शुरु आती जांच में पता चला कि मृतक इंद्रजीत सिंह की पत्नी मनप्रीत कौर के रविंदर कुमार के साथ अवैध संबंध थे, जो उसके साथ फरीदकोट में रह रहा था। इस दौरान मनप्रीत कौर ने रविंदर कुमार और अपने पिता तेज सिंह के साथ मिलकर इंद्रजीत सिंह की हत्या की साजिश रची और जिसके बाद रविंदर कुमार उर्फ सुखा और तेज सिंह रात को मोटरसाइकिल पर सवार होकर गांव कमेआना पहुंचे और रविंदर कुमार ने अपनी अवैध देसी पिस्तौल .315 बोर से इस वारदात को अंजाम दिया।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
फरीदकोट की नानकसर बस्ती में अपनी पत्नी की हत्या कर फरार हुए आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस को रजनी उर्फ राजबीर कौर की हत्या की सूचना मिली थी। इस संबंध में पुलिस दल तुरंत मौके पर पहुंचा और मृतका रजनी के पिता गुरबख्श सिंह के बयान पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। जांच के दौरान पुलिस टीमों ने इस वारदात को अंजाम देने वाले मृतका रजनी कौर के पति आरोपी रशपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान पता चला है कि हत्या का कारण रंजिश के चलते आरोपी रशपाल सिंह अपनी पत्नी मृतका रजनी के साथ मारपीट करता था, जिसके चलते वह 6 माह से अलग रह रही थी और जब वह 8 जुलाई को अपने बच्चों से मिलने गई तो आरोपी रशपाल सिंह ने उसकी रंजिश में हत्या कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here