Home Latest News Kapil Sharma के रेस्टोरेंट ‘KAP’S CAFE’ पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, जानें किस गैंग...

Kapil Sharma के रेस्टोरेंट ‘KAP’S CAFE’ पर ताबड़तोड़ गोलीबारी, जानें किस गैंग ने ली जिम्मेदारी

8
0

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है।

मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा को लेकर एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। कनाडा के सरी शहर में स्थित कपिल शर्मा के नए रेस्टोरेंट KAP’S CAFE पर ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है। शुरुआती रिपोर्ट्स के अनुसार, इस घटना में किसी के घायल होने की जानकारी सामने नहीं आई है।
पुलिस ने इलाके को घेरा, शुरू की जांच
घटना के बाद स्थानीय पुलिस ने तुरंत इलाके को घेर लिया और जांच शुरू कर दी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह गोलीबारी क्यों और किस कारण से की गई। इस घटना से जुड़ा एक चौंकाने वाला दावा सामने आया है।
हरजीत सिंह लाडी ने ली जिम्मेदारी 
कथित तौर पर बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के एक कार्यकर्ता, हरजीत सिंह लाडी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। हरजीत सिंह लाडी भारत के सबसे वांछित आतंकवादियों में से एक हैं और वह NIA (राष्ट्रीय जाँच एजेंसी) की सूची में भी शामिल हैं। लाडी ने इस हमले को कपिल शर्मा द्वारा की गई कुछ कथित टिप्पणियों का बदला बताते हुए जिम्मेदारी ली है।
हाल में ही खोला था रेस्टोरेंट 
KAP’S CAFE रेस्टोरेंट हाल ही में खोला गया था और यह कनाडा में भारतीय समुदाय के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा था। हालांकि, कपिल शर्मा ने अभी तक इस घटना पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि हमले के पीछे की असल वजह क्या थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here