Home Latest News Shilpa Shetty ने ‘सुपर डांसर’ में जताई अपनी भावनाएं, कहा- ‘माँ ही...

Shilpa Shetty ने ‘सुपर डांसर’ में जताई अपनी भावनाएं, कहा- ‘माँ ही होती हैं बच्चों की सफलता’

8
0

सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ चार साल के लंबे इंतजार के बाद 19 जुलाई से फिर से दर्शकों के बीच आ रहा है।

 सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन का लोकप्रिय डांस रियलिटी शो ‘सुपर डांसर’ चार साल के लंबे इंतजार के बाद 19 जुलाई से फिर से दर्शकों के बीच आ रहा है। इस बार शो में 12 युवा और बेहद प्रतिभाशाली डांसर अपनी कला का जादू दिखाएंगे। लेकिन इस बार की सबसे खास बात यह है कि ‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ सिर्फ नृत्य का उत्सव नहीं होगा, बल्कि उन माताओं को भी सलाम करेगा, जिन्होंने इन बच्चों की सफलता के पीछे अपनी पूरी ज़िंदगी समर्पित कर दी है।
इस सीजन में माताओं की भावनात्मक और प्रेरणादायक कहानियां भी पर्दे पर नजर आएंगी, जो दर्शकों के दिलों को छू जाएंगी। बच्चों के संघर्ष, मेहनत और सपनों की उड़ान के साथ-साथ माताओं के अटूट समर्पण को भी इस बार सम्मान मिलेगा। शो की जज और बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने इस खास पहल पर अपनी खुशी जताते हुए कहा, “मां ही होती हैं बच्चों की सफलता के पीछे का असली सितारा। अक्सर हम बच्चों की तारीफ करते हैं, लेकिन उनके पीछे खड़ी मां को भी वही सम्मान मिलना चाहिए।”
शिल्पा शेट्टी ने आगे कहा कि एक मां के रूप में उन्होंने महसूस किया है कि चाहे हम पत्नी, बहू, बेटी या बहन की भूमिका निभाएं, मां की भूमिका सबसे ऊपर होती है। उनका कहना है कि माताएं अपने बच्चों के लिए जीवन का केंद्र होती हैं और उनके बिना बच्चों की प्रतिभा और सपनों का कोई मतलब नहीं होता।
‘सुपर डांसर चैप्टर 5’ दर्शकों को न केवल जबरदस्त डांस प्रदर्शन देगा, बल्कि माताओं की मेहनत और प्रेम की कहानी भी साझा करेगा, जो इस शो को अन्य रियलिटी प्रोग्रामों से अलग और खास बनाता है। इस सीजन में भावनाओं और कला का संगम देखने को मिलेगा, जो हर उम्र के दर्शकों को प्रेरित करेगा।
शो का प्रसारण 19 जुलाई से हर शनिवार और रविवार रात 8 बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन और सोनीलिव पर किया जाएगा। इस बार ‘सुपर डांसर’ केवल एक डांस शो नहीं, बल्कि उन नायकों को भी श्रद्धांजलि है जो पर्दे के पीछे चुपचाप बच्चों के सपनों को पूरा करने में लगे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here