आज सुबह से जालंधर में बिजली कट की सूचना दी गई है। नगर निगम द्वारा किए जा रहे सामान्य रखरखाव और पेड़ों की छटाई के कार्यों के कारण विभिन्न इलाकों में बिजली बंद रहने की संभावना है। इस दौरान लोगों को दैनिक गतिविधियों में दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है।
11 के.वी. लिंक रोड फीडर में बिजली कट
आपको बता दें कि आज सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक 11 के.वी. लिंक रोड फीडर बंद रहेगा। इस से निम्नलिखित क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी, आपको बता दें कि अवतार नगर,लाजपत नगर पार्क के आसपास का इलाका,रिजैंट पार्क एरिया,चिट्टी टावर,आई.टी.आई. कॉलेज, लाजपत नगर एवं उसके आसपास के क्षेत्र व आसपास का एरिया प्रभावित होगा।
11 के.वी. न्यू जवाहर नगर फीडर में बिजली कट
इसके अतिरिक्त, 11 के.वी. न्यू जवाहर नगर फीडर की सप्लाई भी आज सुबह 10 बजे से दोपहर 1:30 तक बंद रहेगी। इससे निम्नलिखित इलाके प्रभावित होंगे:
–बद्रीदास कालोनी –न्यू जवाहर नगर –रेडियो कालोनी –मॉर्डन कालोनी –गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम का इलाका –महावीर मार्ग –ए.पी.जे. स्कूल –गुरु नानक मिशन एरिया
नागरिकों से अपील
नगर प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि इस दौरान बिजली कट की समस्या के मद्देनजर अपने जरूरी कामों का पूर्व नियोजन कर लें। प्रशासन द्वारा नियमित अपडेट जारी किए जाएंगे और यदि समय में किसी प्रकार का परिवर्तन होता है तो इसकी सूचना तुरंत दी जाएगी।
इस प्रकार, पेड़ों की छटाई तथा सामान्य रखरखाव के कारण जालंधर के विभिन्न हिस्सों में बिजली कट के कारण असुविधा होने की संभावना है। नागरिकों से अनुरोध है कि वे सतर्क रहें और अपारदर्शिता के समय अपना ध्यान रखें।