गुरदासपुर जिले के पुलिस सांझ केंद्रों की प्रभारी इंस्पेक्टर इंदरबीर कौर के खिलाफ सिटी पुलिस ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
गुरदासपुर जिले के पुलिस सांझ केंद्रों की प्रभारी इंस्पेक्टर इंदरबीर कौर के खिलाफ सिटी पुलिस ने भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। इंदरबीर कौर पर वहां के पुलिस सांझ केंद्र में काम करने वाले कर्मचारियों से पैसे लेने का आरोप है।बता दें राज्य की भगवंत मान सरकार ने भ्रष्टाचार को खत्म करने का वादा लोगों से किया है। जिसके तहत पिछले कुछ दिनों में राज्य में कई तबादले हुए है तो वहीं भ्रष्ट अफसरों समेत विधायक पर भी कार्रवाई हुई है।