महंगी शराब पीने के शौकीन हैं तो सतर्क हो जाएं! कहीं ऐसा न हो कि आप हजारों रुपए खर्च कर असली समझकर जो शराब पी रहे हैं।
महंगी शराब पीने के शौकीन हैं तो सतर्क हो जाएं! कहीं ऐसा न हो कि आप हजारों रुपए खर्च कर असली समझकर जो शराब पी रहे हैं, वह असल में सस्ती लोकल शराब हो। लुधियाना में ऐसा ही एक बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है, जहां दो शातिर युवक ब्रांडेड और महंगी शराब की खाली बोतलों में सस्ती शराब भरकर बेचते पकड़े गए हैं। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में दोनों आरोपियों को दबोच लिया गया है।
महंगे ब्रांडों की नकली शराब की बरामद
उनके कब्जे से 2 पेटी मैकडावल ब्रांड, 5 पेटियां रसभरी, महंगे शराब ब्रांडों की 36 खाली बोतलें, 500 सीलें व अलग-अलग महंगे ब्रांडों के लेवल बरामद किए हैं। आरोपी महंगे ब्रांडों की खाली बोतलें कहां से ले थे और यह शराब किन लोगों को बेचते थे। इस बारे में उनसे पूछताछ चल रही है। धोखाधड़ी के धंधे में आरोपियों के साथ कुछ और लोग भी शामिल हो सकते हैं। आरोपियों की पहचान गांव दाद, रविदास मंदिर के निकट रहने वाले जसप्रीत सिंह व गांव गुज्जरवाल, जोधां के रहने वाले अमनप्रीत सिंह के रूप में हुई है। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, इससे पहले भी इस तरह की धोखाधड़ी करने वाले कई लोगों को पुलिस काबू कर चुकी है।
पुलिस आरोपियों को किया गिरफ्तार
आरोपियों को स्पैशल सैल व एक्साइज विभाग की टीम ने काबू किया। उन्हें सूचना मिली थी कि आरोपी सस्ते ब्रांड की शराब लेकर उसे महंगे ब्रांड की शराब की बोतलों में भरते हैं। फिर उन पर उन्हीं ब्रांड के सील व लेबल लगाकर महंगे दामों पर बेचते हैं। इस पर स्पैशल सैल के ए.एस.आई. अमरजीत सिंह, एक्साइज इंस्पैक्टर अमनिंदर सिंह, हर्षपिंदर की टीम ने गांव दाद में आरोपी जसप्रीत के घर पर छापामारी की। उसके घर से 500 सीलें, महंगे ब्रांड की खाली बोतलें, लेबल, 2 पेटी मैकडावल ब्रांड व 5 पेटी रसभरी शराब की बरामद हुई। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कब से यह धोखाधड़ी का धंधा कर रहे थे। इस बारे में उनसे पूछताछ जारी है। उन्हें अदालत में पेश किया गया, जहां उनका 1 दिन का पुलिस रिमांड मिला है।