Home Latest News Sanjay Verma Murder Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शूटरों को पनाह देने...

Sanjay Verma Murder Case: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, शूटरों को पनाह देने वाले 3 युवक राजस्थान से गिरफ्तार

4
0

 फाजिल्का पुलिस ने गत दिनों 2 युवकों को पटियाला से काबू कर अबोहर लाया गया था जिनकी पुलिस के साथ हुई मुठभेड में मौत

अबोहर के प्रसिद्ध कारोबारी संजय वर्मा हत्याकांड में जहां फाजिल्का पुलिस ने गत दिनों 2 युवकों को पटियाला से काबू कर अबोहर लाया गया था जिनकी पुलिस के साथ हुई मुठभेड में मौत हो गई थी। वहीं जिले के एसएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने इसी हत्याकाड से जुड़े 3 और आरोपियों को राजस्थान के बीकानेर से काबू करने में सफलता हासिल की है।
जिले के एसएसपी गुरमीत सिह, डीएसपी डी बलकार सिंह व डीएसपी देहाती तेजिन्द्र पाल सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स के साथ मिलकर जहां गत दिनों पटियाला के जसप्रीत सिंह व राम रतन को काबू किया था। वहीं अब पुलिस टीम ने जांच पड़ताल के दौरान थाना जगरासर के गांव कुचोर, जिला बीकानेर राजस्थान वासी इन्द्रपाल बिश्रोई पुत्र रामेश्वर लाल तथा संदीप खीचड पुत्र मनीराम व पवन खीचड पुत्र हंसराज को काबू करने में सफलता हासिल की है, जबकि मुख्यारोपी शक्ति कुमार पुत्र हंसराज वासी अजीमगढ़ व 2 अन्य युवक पुलिस गिरफ्त से बाहर हैं।
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए तीनों युवकों के पास संजय वर्मा हत्याकांड में शामिल शूटरों ने ठहराव किया था और इन्हीं लोगों ने उनको पैसे ट्रांस्फर किए थे। एसएसपी ने बताया कि उक्त तीनों युवकों में से एक युवक पीजी चलाता है और बाकी 2 अन्य भी अपना काम करते हैं। उनको अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड हासिल कर कड़ी पूछताछ की जाएगी।
एसएसपी ने कहा कि संजय की हत्या क्यों हुई यह जांच का विष्य है, पहले जो पकड़े थे। वो कातिलों को छोड़कर आए थे और जो अब पकड़े हैं, इन्होंनें शूटरों को करीब डेढ़ लाख की पेमैंट दी थी। संजय की हत्या क्यों हुई इसका शीघ्र खुलासा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here