लॉर्ड्स मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है।
क्रिकेट के मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मैदान में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। मुकाबले के पहले दिन इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 251 रन बनाए थे। लेकिन दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने अपने घातक स्पेल से इंग्लिश बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। बुमराह ने 5 विकेट झटके और इंग्लैंड की पहली पारी 387 रन पर सिमट गई।
भारतीय बल्लेबाजी की मिली-जुली शुरुआत
भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर यशस्वी जायसवाल सिर्फ 13 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर का शिकार बने। इसके बाद करुण नायर ने 40 रन की पारी खेली, लेकिन 74 रन के स्कोर पर भारत ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया।
इसके बाद मैदान पर उतरे युवा कप्तान शुभमन गिल से फैंस को बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन वे भी महज 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। हालांकि, इस छोटी सी पारी में भी गिल ने इतिहास रच दिया।
गिल ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड
16 रन की इस पारी के साथ शुभमन गिल इंग्लैंड की धरती पर एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन गए हैं।
इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम था, जिन्होंने 2018 में इंग्लैंड दौरे पर 593 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने मौजूदा सीरीज की केवल 5 पारियों में ही 601 रन बना लिए हैं, और अभी दो मुकाबले बाकी हैं।
अब गावस्कर का रिकॉर्ड गिल के निशाने पर…
अब शुभमन गिल की नजरें महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड पर टिकी हैं। अगर गिल अगले 5 पारियों में सिर्फ 133 रन और बना लेते हैं, तो वह एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बन जाएंगे। यह रिकॉर्ड फिलहाल सुनील गावस्कर के नाम है, जिन्होंने 1978-79 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 6 टेस्ट मैचों की सीरीज में 732 रन बनाए थे।
एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान: