Home Latest News जालंधर में बड़ी वारदात: रिश्तेदार की लड़ाई सुलझाने जाना पड़ा भारी, 3...

जालंधर में बड़ी वारदात: रिश्तेदार की लड़ाई सुलझाने जाना पड़ा भारी, 3 भाइयों पर हुआ चाकू से हमला

2
0

जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में कल रात मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया।

जालंधर के भार्गव कैंप इलाके में कल रात मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया। जिसके चलते युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दिल दहला देने वाली घटना से इलाके में सनसनी फैला गई।
-रिश्तेदार की लड़ाई को गए थे सुलझाने
प्राप्त जानकारी के अनुसार, भार्गव कैंप निवासी कुंगरी के दो बेटे विशाल और उसका छोटा भाई अपने रिश्तेदार वरुण के साथ एक रिश्तेदार की लड़ाई को सुलझाने पहुंचे थे। लेकिन विवादित स्थल पर पहले से घात लगाए बैठे हथियारबंद युवकों ने उन पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। हमले में वरुण की मौके पर ही मौत हो गई। वह कुंगरी के साले का इकलौता पुत्र था, जिससे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
-पुरानी रंजिश के चलते किया हमला
हमले में घायल विशाल और उसका भाई गंभीर अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती हैं, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस का कहना है कि हमला किसी पुरानी दुश्मनी का परिणाम हो सकता है, और ऐसा प्रतीत होता है कि इसे योजनाबद्ध तरीके से अंजाम दिया गया।
-पुलिस ने किया मामला दर्ज
फिलहाल पुलिस ने हत्या, साजिश और जानलेवा हमले के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संदिग्धों की पहचान की जा रही है और उनकी तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here