Home Latest News ‘अगर बल्लेबाज़ विकेट पर टिके रहे, तो मेहमान टीम…’, मोहम्मद शमी के...

‘अगर बल्लेबाज़ विकेट पर टिके रहे, तो मेहमान टीम…’, मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी

3
0

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है।

भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला जा रहा तीसरा टेस्ट मैच रोमांचक मोड़ पर है। भारत को आखिरी दिन 135 रनों की ज़रूरत है। उसके छह विकेट बचे हैं। भारतीय तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के कोच बदरुद्दीन सिद्दीकी के मुताबिक़, अगर बल्लेबाज़ विकेट पर टिके रहे, तो मेहमान टीम मैच जीत सकती है। इसके साथ ही उन्होंने केएल राहुल और ऋषभ पंत पर भरोसा जताया है।
मैच को जीतने के बहुत करीब है ट्रीम-
बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “अभी तक हमारी टीम बहुत अच्छा खेल रही है। अगर हमारे खिलाड़ी विकेट पर टिके रहे, तो हम यह मैच जीत सकते हैं। हमारे गेंदबाज़ों ने पहले मैच को छोड़कर बाकी सभी मैचों में अच्छी गेंदबाज़ी की है। हमने पिछला मैच भी जीता था और इस मैच को जीतने के बहुत करीब हैं। मैं खिलाड़ियों से यही कहना चाहूँगा कि जिस तरह से आप खेल रहे हैं, वैसा ही अच्छा खेलें और देश को जश्न मनाने का मौका दें।”
खिलाड़ियों को रखना होगा धैर्य-
बदरुद्दीन सिद्दीकी ने कहा, “सभी खिलाड़ी अपना सर्वश्रेष्ठ दे रहे हैं। हमारे खिलाड़ियों को इस समय थोड़ा धैर्य रखना होगा। विकेट पर गेंद कभी ऊंची तो कभी नीची रहती है। ऐसे में हमें धैर्य से खेलना होगा। हमने अभी चार विकेट गंवाए हैं, लेकिन अभी भी बल्लेबाजी बाकी है। हमें केएल राहुल पर भरोसा है। ऋषभ पंत भी मैच जिता सकते हैं।”
पहली पारी में भारत के लिए राहुल ने लगाया शतक-
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड 387 रनों पर ऑलआउट हो गया। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जो रूट ने 104 रन बनाए। भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज़्यादा पांच विकेट लिए। जवाब में भारत की पहली पारी भी 387 के स्कोर पर समाप्त हुई। टीम के लिए केएल राहुल ने शतक बनाया, जबकि ऋषभ पंत 74 और रवींद्र जडेजा 72 रन बनाकर आउट हुए।
जीत से 135 रन दूर है भारत-
इंग्लैंड अपनी दूसरी पारी में सिर्फ़ 192 रनों पर ऑलआउट हो गया। जो रूट (40) एक बार फिर पारी में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। वाशिंगटन सुंदर ने इस पारी में चार विकेट लिए। भारत को मामूली बढ़त मिली। भारत को जीत के लिए 193 रनों का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम ने चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 58 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। इस समय टीम इंडिया जीत से केवल 135 रन दूर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here