Home Latest News Punjab Weather: मानसून को लेकर नया अपडेट… कई जिलों में बारिश, तापमान...

Punjab Weather: मानसून को लेकर नया अपडेट… कई जिलों में बारिश, तापमान में गिरावट

5
0

सावन माह की शुरुआत के साथ ही पंजाब में मौसम ने करवट ली है।

 सावन माह की शुरुआत के साथ ही पंजाब में मौसम ने करवट ली है। राज्य में पहले सोमवार को कई जिलों में बारिश दर्ज की गई, जिससे तापमान में गिरावट देखने को मिली। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार की बारिश के बाद राज्य का औसत तापमान सामान्य से 1.5 डिग्री सेल्सियस कम हो गया है और अब यह औसत तापमान सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस नीचे बना हुआ है।
आज नहीं है कोई अलर्ट, लेकिन जारी हो सकता है फ्लैश अपडेट
15 जुलाई 2025, मंगलवार को मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा राज्य में किसी भी जिले के लिए कोई विशेष अलर्ट जारी नहीं किया गया है। हालांकि, मौसम में अचानक बदलाव को देखते हुए विभाग की ओर से फ्लैश अलर्ट जारी किए जाने की संभावना से इनकार नहीं किया गया है।
कल तीन जिलों के लिए येलो अलर्ट
बुधवार (16 जुलाई 2025) के लिए मौसम विभाग ने पठानकोट, गुरदासपुर और होशियारपुर जिलों में बारिश की संभावना को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। विभाग का अनुमान है कि इन क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा, आगामी 6 दिनों तक राज्य में मौसम और तापमान सामान्य रहने की संभावना जताई गई है।
भाखड़ा, पौंग और थीन बांधों में जलस्तर सामान्य
14 जुलाई 2025 की सुबह 6 बजे की रिपोर्ट के अनुसार, पंजाब की जीवन रेखा मानी जाने वाली तीन प्रमुख नदियों सतलुज, व्यास और रावी – पर बने भाखड़ा, पौंग और थीन बांधों का जलस्तर फिलहाल सामान्य स्थिति में है।
भाखड़ा बांध (सतलुज नदी पर)
पूर्ण जल भराव स्तर: 1685 फीट
अधिकतम संग्रहण क्षमता: 5.918 एमएएफ (मिलियन एकड़ फीट)
वर्तमान जलस्तर: 1593.61 फीट
वर्तमान संग्रहण: 2.897 एमएएफ (कुल क्षमता का 48.95%)
पिछले वर्ष की स्थिति (14 जुलाई 2024): 1598.2 फीट | 3.004 एमएएफ
जल प्रवाह: 35,871 क्यूसेक
जल बहिर्वाह: 28,108 क्यूसेक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here