क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत 6 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
क्राइम ब्रांच ने वाहन चोरों के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत 6 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से चोरी के 14 दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान बिक्र म राम सिंह उर्फ बिक्र म (35), बुधराम(20), रोहित उर्फ तोता, करन (19), रवि कुमार उर्फ बिल्ला(34), संजीव कुमार(28) के रूप से हुई है। यह वाहन चोर क्राइम ब्रांच इंचार्ज इंस्पैक्टर सतविंदर सिंह की निगरानी में गिरफ्तार किए गए है। क्राइम ब्रांच की करीब 30 अधिकारियों की टीम ने गुप्त सूचनाओं पर निगरानी रखते हुए यह कार्यवाही की।
आरोपियों को शहर के विभिन्न इलाकों से पकड़ा गया। पूछताछ में कई पुराने अनसुलङो मामलों का भी खुलासा हुआ है। क्राइम ब्रांच की इस कार्रवाई से चंडीगढ़ के विभिन्न थानों में दर्ज 8 ई-एफआईआर से जुड़े चोरी के मामलों को सुलझा लिया गया है, जिनमें थाना 39, 34, 36, मनीमाजरा और सरंगपुर शामिल हैं। आरोपी गांव बनसेपुर, जिला मोहाली निवासी बिक्र म राम सिंह उर्फ बिक्रम के पास से 1 मोटरसाइकिल, 1 लूना (टीवीएस) बरामद हुई है। उसपर सारंगपुर थाने में पहले से एक चोरी का मामला दर्ज है। मलोया कॉलोनी निवासी बुधराम के पास से पुलिस को 1 मोटरसाइकिल, 1 एक्टिवा बरामद हुई है।
आरोपी पर पहले एक आर्म्स एक्ट व एक चोरी का मामला दर्ज है। कृष्णा एनक्लेव, झमपुर, मोहाली निवासी रोहित उर्फ तोता के पास से 2 एक्टिवा 1 मोटरसाइकिल बरामद हुआ। उसपर पहले एक एनडीपीएस और एक चोरी का मामला दर्ज है। मलोया निवासी करन के पास से 1 मोटरसाइकिल बरामद हुआ है। रवि कुमार उर्फ बिल्ला(34) से 1 मोटरसाइकिल 2 एक्टिवा बरामद हुए है। संजीव कुमार(28) से 2 एक्टिवा 1 मोटरसाइकिल बरामद हुआ है।