Home Latest News भारतीय गेंदबाज पर लगा 15% मैच फीस का जुर्माना, जाने क्या थी...

भारतीय गेंदबाज पर लगा 15% मैच फीस का जुर्माना, जाने क्या थी वजह

2
0

बल्लेबाज से टकराने को लेकर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया और एक डिमैरिट अंक उनके खाते में जोड़ा गया।

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय गेंदबाज मोहम्मद सिराज पर बेन डकेट का विकेट लेने पर प्रतिक्रिया स्वरुप जश्न मनाने और बल्लेबाज से टकराने को लेकर 15 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया और एक डिमैरिट अंक उनके खाते में जोड़ा गया। ये घटना भारत और इंगलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टैस्ट मैच के तीसरे दिन हुई। बेन डकेट को आऊट करने के बाद मोहम्मद सिराज द्वारा व्यक्त की गई प्रतिक्रिया और वापस लौट रहे बल्लेबाज से टकराने को लेकर मैच फीस का 15} जुर्माना और एक डिमैरिट अंक जोड़ा गया। 24 महीने की अवधि में यह दूसरी बार है जब उनके खाते मे डिमैरिट अंक जोड़ा गया है। उन्हें आईसीसी की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन का दोषी पाया गया। आईसीसी की ओर से जारी बयान में कहा, ‘आऊट होने के बाद, सिराज ने अपने फॉलो-थ्रू में बल्लेबाज के पास जश्न मनाया और डकेट के वापस लौटने पर उनसे टकराए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here