Home Latest News Bikram Majithia के ठिकानों पर आज भी होगी Raid, वकील की मौजूदगी...

Bikram Majithia के ठिकानों पर आज भी होगी Raid, वकील की मौजूदगी में होगी जांच

1
0

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस विभाग की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है।

शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ विजिलेंस विभाग की कार्रवाई लगातार तेज होती जा रही है। बता दें कि एक बार फिर विजिलेंस की टीम अमृतसर में मजीठिया के ठिकानों पर छापेमारी करेगी। इस कार्रवाई में मजीठिया के घर और दफ्तर का सर्वे किया जाएगा।
यह छापेमारी मजीठिया के वकीलों की मौजूदगी में होगी। विजिलेंस मजीठिया की संपत्ति का मूल्यांकन करेगा। मजीठिया की जेल में आय से अधिक संपत्ति के मामले बंद हैं। यह कदम उस जांच का हिस्सा है जिसमें उन पर आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप है।
-अन्य संपत्तियों पर भी रेड जारी
जानकारी के अनुसार, सिर्फ मजीठिया के घर ही नहीं, बल्कि उनकी चंडीगढ़ और दिल्ली स्थित संपत्तियों पर भी रेड की जा रही है। सूत्रों के अनुसार, यह छापेमारी भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच के तहत की जा रही है। मजीठिया पर कई आरोप पहले भी लगे हैं, जिसमें अवैध खनन और सरकारी तंत्र का दुरुपयोग जैसे गंभीर आरोप शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here