Home Latest News Pakistan जाएंगे सिख श्रद्धालु, SGPC ने शुरू की तैयारी; इच्छुक लोग इस...

Pakistan जाएंगे सिख श्रद्धालु, SGPC ने शुरू की तैयारी; इच्छुक लोग इस डेट से पहले जमा करवा दें पासपोर्ट

1
0

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन के लिए संगत को ले जाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने पाकिस्तान स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारों के दर्शन के लिए संगत को ले जाने की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस संबंध में SGPC ने यात्रा में शामिल होने की इच्छुक संगत से पासपोर्ट जमा करवाने की अपील की है। संगत 4 अगस्त 2025 तक अपने वैध पासपोर्ट SGPC कार्यालय में जमा करवा सकती है।
हर साल सिख संगत की ओर से पाकिस्तान के धार्मिक स्थलों -जैसे कि गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब, गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब और गुरुद्वारा श्री सच्चा सौदा के दर्शन के लिए जाती है।
-SGPC के एक अधिकारी ने बताया कि
नवंबर में प्रस्तावित इस यात्रा के लिए वीजा प्रक्रिया समय से पूरी करने हेतु संगत के पासपोर्ट पहले ही एकत्र किए जा रहे हैं। “जो श्रद्धालु इस आध्यात्मिक यात्रा का हिस्सा बनना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द अपने पासपोर्ट हमें सौंपें। यह प्रक्रिया पूरी तरह से नियमानुसार और पारदर्शिता के साथ होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here