Home Latest News यूपी और केरल में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली वासियों को करना...

यूपी और केरल में भारी बारिश की चेतावनी, दिल्ली वासियों को करना होगा इंतजार, जानें अपने राज्य में मौसम का हाल

2
0

देश में मानसून कहीं नर्म है तो कहीं रौद्र रूप धारण किए हुए है।

 देश में मानसून कहीं नर्म है तो कहीं रौद्र रूप धारण किए हुए है। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो यहां आसमान में बादल छाए हुए है लेकिन बारिश नहीं हो रही है। अगर हो भी रही है तो मात्र हल्की बूंदाबांदी। मौसम विभाग की ओर से आज दिल्ली में हल्की से माध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। उत्तर भारत के कई राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कहीं रेड तो कहीं ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
उत्तर प्रदेश में भारी बारिश का रेड अलर्ट
IMD ने उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। यहां बहुत भारी बारिश पड़ने की संभावना जताई गई है। ललितपुर, झांसी, महोबा, बांदा, चित्रकूट और प्रयागराज में आज बहुत अधिक बारिश की आशंका है। तो वहीं जालौन, हमीरपुर, फतेहपुर, कौशांबी, संत रविदास नगर, मिर्जापुर और सोनभद्र में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ-साथ कई जिलों में बिजली गिरने की भी संभावना व्यक्त की है /
केरल में आफत बनी बारिश
मौसम विभाग ने केरल के कोझिकोड, वायनाड, कन्नूर और कासरगोड जिलों के लिए तेज और भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में अगले तीन दिन तक भारी बारिश पड़ सकती है। बीते दिन केरल के कोझिकोड में लैंडस्लाइड जैसी घटनाएं भी सामने आई। भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात बन गए है। जिस वजह से लोगों के घरों में पानी भर गया है। प्रशासन ने नदियों के किनारे रहने वाले लोगों को सावधान रहने की चेतावनी जारी की है।
स्थगित हुई अमरनाथ यात्रा-
जम्मू कश्मीर में भारी बारिश आफत लेकर आई है। भारी बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हो गया। जिसकी वजह से अमरनाथ यात्रा के दोनों रुट बंद करने पड़े। फिलहाल यात्रा 1 दिन के लिए स्थगित कर दी गई है। IMD ने यहां भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
पंजाब और हरियाणा-
पंजाब के कई जिलों में आज सुबह से ही बादल छाए हुए है। IMD ने कई जिलों में भारी बारिश की आशंका भी जताई है। तो वहीं हरियाणा के 10 जिलों को आज है अलर्ट पर रखा गया है। यहां तेज हवाओं के साथ भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here