पंजाब में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं के बीच शुक्रवार सुबह नाभा के भवानीगढ़ ओवरब्रिज पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई।
पंजाब में सड़क हादसों की बढ़ती घटनाओं के बीच शुक्रवार सुबह नाभा के भवानीगढ़ ओवरब्रिज पर एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई। आपको बता दें कि दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक युवक ओवरब्रिज से करीब 70 फीट नीचे गिर गया, जबकि बाकी तीन को भी गंभीर चोटें आई हैं।
फैक्ट्री से लौट रहे थे दो युवक, पुल से नीचे गिरा एक
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दो युवक नाइट ड्यूटी पूरी कर अपनी फैक्ट्री से गांव पलिया की ओर लौट रहे थे, तभी ओवरब्रिज पर दूसरी दिशा से आ रही मोटरसाइकिल से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक युवक पुल से सीधे 70 फीट नीचे गिर पड़ा, जबकि दूसरा साथी पुल पर ही गंभीर रूप से घायल हो गया।
दूसरी बाइक पर सवार मां-बेटे की जोड़ी भी इस हादसे में बुरी तरह घायल हो गई। सभी घायलों को राहगीरों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन 108 एम्बुलेंस के समय पर न पहुंचने से लोगों में भारी नाराजगी देखने को मिली।
मौके पर नहीं पहुंची एम्बुलेंस
हादसे के बाद 108 एम्बुलेंस के मौके पर न पहुंचने पर शहरवासियों ने गहरा रोष जताया। हादसे के समय मौजूद राहगीरों ने घायलों को निजी वाहनों के जरिए अस्पताल पहुंचाया। एम्बुलेंस के ईएमटी ने जानकारी दी कि “108 एम्बुलेंस का जीपीएस सिस्टम खराब है, इस वजह से इमरजेंसी लोकेशन ट्रेस नहीं हो सकी।”
दो को पटियाला रेफर, दो का नाभा अस्पताल में इलाज
नाभा सरकारी अस्पताल के डॉक्टर ने जानकारी देते हुए कहा, “सड़क हादसे में कुल चार घायल हमारे पास लाए गए थे। इनमें से दो की हालत बेहद गंभीर थी, जिन्हें पटियाला रेफर किया गया है। बाकी दो का इलाज नाभा अस्पताल में जारी है।”
वहीं, नाभा कोतवाली के जांच अधिकारी चमकौर सिंह ने बताया, “हम इस पूरे हादसे की जांच कर रहे हैं। घटना में चार लोग घायल हुए हैं, दो को रेफर किया गया है और दो का इलाज चल रहा है। दुर्घटना किस कारण हुई, इसकी विस्तृत जांच जारी है।”
पुल पर सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल
हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भवानीगढ़ ओवरब्रिज के चारों ओर जाल लगाने की मांग की है। उनका कहना है कि पुल पर ऐसी घटनाएं पहले भी हो चुकी हैं, लेकिन कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं किए गए।