पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने जालंधर ससंदीय क्षेत्र के आदमपुर विधानसभा हलके में आते अलावलपुर
पंजाब भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने जालंधर ससंदीय क्षेत्र के आदमपुर विधानसभा हलके में आते अलावलपुर और भोगपुर में रेलवे फाटक से हो रही लोगों की परेशानी को दूर करने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात की। सुशील रिंकू ने रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव को मांग पत्र सौंपते हुए इन दोनों रेलवे फाटक पर रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) बनाने की मांग की। पूर्व सांसद सुशील रिंकू ने बताया कि इन क्षेत्रों में रेलवे ओवर ब्रिज की तत्काल आवश्यकता है। रेलवे फाटक बंद होने से घंटों जाम लगा रहता है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसलिए रेलवे ओवर ब्रिज का होना अत्यंत जरूरी है।
सुशील रिंकू ने बताया कि आदमपुर विधानसभा हलके के अलावलपुर में एल-जिंग नंबर ए-22 और भोगपुर में एल-जिंग नंबर एस-40 दोनों रेलवे क्रॉसिंग पर रोज कई घंटे जाम लगा रहता है। इससे लोगों का समय और पैसा दोनों बर्बाद होता है। सुशील रिंकू के मांगपत्र को स्वीकार करते हुए रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने भोगपुर और अलावलपुर के रेलवे फाटक पर आरओबी बनाने का आश्वासन दिया। रेलमंत्री ने कहा कि इस संबंध में रेलवे को रिपोर्ट तैयार करने को कहेंगे, जिससे जरूरत के हिसाब से रेलवे ओवर ब्रिज बनाया जा सके।