Home Latest News Jalandhar में टला बड़ा हादसा : आदमपुर एयरबेस के पास पलटा गैस...

Jalandhar में टला बड़ा हादसा : आदमपुर एयरबेस के पास पलटा गैस टैंकर, इलाके में फैली दहशत

1
0

जालंधर के आदमपुर एयरबेस के नजदीक वीरवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

 जालंधर के आदमपुर एयरबेस के नजदीक वीरवार देर रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जहां हिंदुस्तान पेट्रोलियम का गैस से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे फुटपाथ से टकरा गया और पलट गया। बता दें कि ये हादसा रात करीब 12 से 1 बजे के बीच हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि टैंकर का कैबिन अलग हो गया और उसमें से तेज़ी से गैस का रिसाव शुरू हो गया।
इलाके में फैली दहशत, मौके पर पहुंची पुलिस
गैस के रिसाव से इलाके में दहशत फैल गई। गैस की तेज़ गंध से लोग घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया और इलाके को खाली करवा दिया गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह करीब 7 बजे तक टैंकर से गैस का रिसाव होता रहा। किसी बड़ी अनहोनी से बचने के लिए इलाके की बिजली आपूर्ति रोक दी गई। साथ ही आस-पास के सभी स्कूलों को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया। प्रशासन ने आदमपुर हाइवे की एक लेन को बंद कर दिया है और रेलवे ट्रैफिक भी अस्थायी रूप से रोक दिया गया है।
टैंकर चालक मौके से फरार
हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। प्रशासन की ओर से बठिंडा से एक और गैस टैंकर मंगवाया गया है ताकि पलटे हुए टैंकर से सुरक्षित रूप से गैस को दूसरी टंकी में शिफ्ट किया जा सके।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। स्थिति पर पूरी नजर रखी जा रही है। जब तक गैस का रिसाव पूरी तरह से बंद नहीं हो जाता, तब तक बिजली, स्कूल और रेलवे सेवाएं बहाल नहीं की जाएंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here