प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पंजाब पहुंच कर बड़ी सौगात देने जा रहा हैें।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही पंजाब आने वाले हैं। मिली जानकारी के अनुसार पीएम नरेंद्र मोदी 27 जुलाई को पंजाब आएंगे। उनका यह दौरा लुधियाना के हलवारा हवाई अड्डे पर हो सकता है। खबर है कि पीएम मोदी 27 जुलाई को पंजाबियों को एक बड़ी सौगात देने वाले हैं। बताया जा रहा है कि इस दौरान पीएम मोदी हलवारा हवाई अड्डे का उद्घाटन कर सकते हैं, जिसके बाद यह हवाई अड्डा आम यात्री विमानों की आवाजाही के लिए चालू हो सकता है।
इस हवाई अड्डे के चालू होने से भारत का मैनचेस्टर माने जाने वाले लुधियाना के व्यापारियों को बड़ी राहत मिलेगी, वहीं पंजाब के लोगों को दूर-दराज के हवाई अड्डों तक नहीं जाना पड़ेगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि मोदी अपने दौरे के दौरान सिर्फ हलवारा ही आएंगे या कहीं और। यह भी कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम मोदी हलवारा हवाई अड्डे का ऑनलाइन उद्घाटन कर सकते हैं।