Home Latest News नई सब्जी मंडी में अमन-कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कमिश्नरेट...

नई सब्जी मंडी में अमन-कानून व्यवस्था को मजबूत करने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च

2
0

जनजीवन और सामाजिक वातावरण को सामान्य बनाए रखने व शांति बहाल के लिए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया।

 नई सब्जी मंडी मकसूदां में पनप रही तनावपूर्ण स्थिति को काबू करने, जनजीवन और सामाजिक वातावरण को सामान्य बनाए रखने व शांति बहाल के लिए पुलिस कमिश्नर धनप्रीत कौर के निर्देश पर फ्लैग मार्च निकाला गया। ए.सी.पी. नॉर्थ आतिश भाटिया के नेतृत्व में थाना डिवीजन नंबर 1 के प्रभारी राकेश कुमार के साथ पुलिस के जवान मंडी की भीतरी सड़कों पर मार्च करते हुए दिखाई दिए। मकसूदां नई सब्जी मंडी में फ्लैग मार्च को लेकर ए.सी.पी. नॉर्थ आतिश भाटिया ने कहा कि यह विश्वास का मार्च है। मंडी कारोबारियों में सुरक्षा का विश्वास जगाने के लिए पुलिस अधिकारी और जवान सड़कों पर उतरे हैं। उन्होंने कहा कि कारोबारी पूरे विश्वास के साथ मंडी में कारोबार करें उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस की है। लोगों की सुरक्षा पुलिस का काम है।

वर्णनीय है कि गत कुछ माह से मकसूदां नई सब्जी मंडी में पार्किग ठेका होने के बाद हालात विवादास्पद हो रहे थे व मंडी में गुंडागर्दी व अवैध वसूली के चलते स्थिति तनावपूर्ण हो चुकी थी वहीं नई सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान मोहिंदर जीत शंटी बत्र को गत दिवस वीरवार को विदेशी नंबरों से आई कॉल में जान से मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आने से सनसनी फैल गई थी व प्रधान मोहिन्द्रजीत शंटी बत्र द्वारा मंडी में पार्किग ठेकेदार के साथ चल रहे उनके विवाद के चलते उन्होंने ठेकेदार पर धमकाने की आशंका जताई थी जिससे मंडी के सभी व्यापारियों में भी डर का माहौल फैल गया था।

आढ़ती समूह ने थाना नंबर 1 की पुलिस को शिकायत दर्ज करवा सब्जी मंडी को अपराध और भयमुक्त बनाने की मांग की थी ताकि आम आढ़ती और फड़ी वाला सुरक्षित महसूस कर सके। शिकायत मिलने के बाद पुलिस प्रशासन ने तुरंत मामले की जांच शुरू कर दी थी व इसी शिकायत के अंतर्गत मंडी में कमिश्नरेट पुलिस द्वारा शुक्रवार दो बार फ्लैग मार्च निकाला गया व मंडी में लगने वाली रेहड़ी-फड़ी वालों व मंडी में आने-जाने वाले वाहन चालकों से भी ए.सी.पी. नॉर्थ आतिश भाटिया ने खुद मंडी के हालातों बाबत पड़ताल की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here