हलवारा एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने को लेकर 2019 से अबतक डैडलाइन पर डैडलाइन देकर एयरपोर्ट की शुरूआत में देरी हो रही थी, लेकिन अब यह इन्तजार खत्म हो गया है।
हलवारा एयरपोर्ट से उड़ानें शुरू करने को लेकर 2019 से अबतक डैडलाइन पर डैडलाइन देकर एयरपोर्ट की शुरूआत में देरी हो रही थी, लेकिन अब यह इन्तजार खत्म हो गया है। लुधियानवियों के लिए सबसे बड़ी राहत यह है कि महानगर से 32 किलोमीटर की दूरी तय कर अपना हवाई सफर शुरू करेंगे। हलवारा एयरपोर्ट की शुरु आत 27 जुलाई को होगी, जिसे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वचरुअल ढंग से शुरू किया जाएगा। इस बारे में कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बचत भवन में मीडिया को संबोधित करते हुए जानकारी दी। कैबिनेट मंत्री संजीव अरोड़ा ने बताया कि 27 जुलाई को पी.एम. द्वारा वचरुअली हलवारा एयरपोर्ट को शुरू किया जा रहा है। एयर इंडिया उड़ानें शुरू होने की तारीखों की घोषणा बाद में करेगी। इसके बाद हवाई टिकट की बुकिंग करवाकर लोग हवाई सफर का आनंद ले सकेंगे और कम समय लंबी दूरी का सफर तय कर सकेंगे।