जहां वर्षा जल निकासी के काम में तेजी लाने के लिए डिस्पोजल सिस्टम में विस्तार करने का निर्णय लिया गया।
मेयर वनीत धीर, आम आदमी पार्टी के उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी दिनेश ढल्ल और निगम अधिकारियों ने लम्मा पिंड चौक के पास निगम का डिस्पोजल देखा, जहां वर्षा जल निकासी के काम में तेजी लाने के लिए डिस्पोजल सिस्टम में विस्तार करने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर ओ एंड एम मामलों के विशेषज्ञ इंजीनियर एवं निगम के तकनीकी सलाहकार सतिंदर महाजन भी उपस्थित थे। इसके बाद मेयर वनीत धीर ट्रांसपोर्ट नगर स्थित निगम के डिस्पोजल का निरीक्षण करने पहुंचे, जहां कुछ लोगों द्वारा निगम की जमीन पर अतिक्रमण किए जाने के कारण जल निकासी का काम प्रभावित हो रखा था।
उस स्थान पर रेत और बजरी भी जमा कर दी गई है जिसके कारण डिस्पोजल का कार्य प्रभावित हो रखा है जिसके कारण न्यू हरगोबिंद नगर और आसपास के इलाके के लोगों को सीवरेज जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। बताया जाता है कि मेयर वनीत धीर इस स्थान पर कार्रवाई करने का निर्देश देकर चले गए। इस मौके पार्षद पति सौरभ सेठ भी मौजूद थे।