रविवार को महानगर के अलग-अलग स्थानों पर बेखौफ बदमाशों ने दो युवकों पर रंजिशन हमला करते हुए गुंडागर्दी का नंगा नाच किया।
रविवार को महानगर के अलग-अलग स्थानों पर बेखौफ बदमाशों ने दो युवकों पर रंजिशन हमला करते हुए गुंडागर्दी का नंगा नाच किया। पहली वारदात शाम करीब 7 बजे टी.वी टावर के निकट घटित हुई यहां परमजीत नामक युवक को बदमाशों ने बुरी तरह से काटने के बाद झड़ियों में फैंक दिया। वहीं दूसरी वारदात रात करीब 8 बजे खुरला किंगरा में गली की नुक्कड़ पर खड़े गौरव नामक युवक पर हथियारबंद बदमाशों ने धावा बोलते हुए उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। उसे निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है और उसके शरीर पर 25 से अधिक प्रहार किए गए हैं। वहीं डॉक्टरों ने उसकी हालत चिंतजनक बताई है जिस कारण उसके बयान दर्ज नहीं किए जा सके हैं।
पहली वारदात वडाला चौक के पास टीवी टावर के सामने लंगर लेने जा रहे युवक पर बदमाशों ने तेज़धार हथियारों से हमला कर दिया। हमले के दौरान खांबरा के रहने वाले परमजीत के शरीर के कई हिस्सों पर 25 से अधिक गहरे घाव आए। वहीं खून से लथपथ देख उसे झाड़ियों में फैंक कर आरोपी मौके से भाग गए। इसी दौरान सड़क के बीच सड़क से गुजर रहे लोगों ने घायल के कराहने की आवाज सुनी तो घायल को बाहर निकाला। जिसके बाद सूचना लोगों ने पुलिस को दी और मौके पर पहुंची थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने उसे इलाज के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया।
खांबरा के रहने वाले परमजीत सिंह ने बताया कि वह पेंटर और लेबर का काम करता है। वह रविवार शाम काम खत्म करके घर लौट रहा था कि वडाला चौक टीवी टावर के सामने लंगर लगा हुआ था। वह लंगर खाने के लिए लाइन की ओर जा रहा था कि उसी दौरान चार से पांच युवकों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला करना शुरू कर दिया। हमले के दौरान उसके सिर, दोनों हाथों और शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर चोटें आई। खून से लथपथ देख बदमाश उसे सड़क के बीच छोड़ कर भाग गए, जिसकी सूचना आस पास के लोगों ने भार्गव कैंप की पुलिस को दी।
थाना भार्गव की पुलिस टीम ने राहगीरों की मदद से उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया, जिसकी शिकायत उसने थाना भार्गव कैंप की पुलिस को दी और पुलिस बयान लेने के बाद मामले की जांच में जुट गई, वहीं थाना भार्गव कैंप के प्रभारी सुखवंत सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने घायल के बयानों पर जांच शुरू कर दी है। टीम घटनास्थल के आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है और वह बनती कार्रवाई जरूर करेंगे।
दूसरी वारदात खुरला किंगरा में रात 8 बजे के करीब उस समय घटित हुई जब गली की नुक्कड़ पर गौरव पुत्र विजय कुमार निवासी खुरला किंगरा खड़ा हुआ था, कि इसी दौरान चार मोटरसाइकिलों पर सवार होकर आए एक दर्जन से अधिक युवकों ने उस पर आते ही तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। इससे पहले कि वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उस पर ताबड़तोड़ प्रहार करते हुए उसे बुरी तरह से काट दिया। वहीं खून से लथपथ हालत में वह अर्धबेहोशी की हालत में जमीन पर गिर गया। जिसके बाद बदमाश वहां पर हथियार लहराते हुए फरार हो गए।
वहीं स्थानीय लोगो ने उसे पारिवारिक सदस्यों के साथ मिलकर श्री गुरू रविदास चौक के निकट स्थित निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर थाना सात, थाना भर्गव कैंप तथा क्राइम ब्रांच के प्रभारी इंस्पैक्टर सरबजीत सिंह दल-बल सहित पहुंचे। वहीं पुलिस मौके-ए-वारदात के इर्द-गिर्द लगे सीसीटीवी खंगालने में जुटी हुई है। वहीं पुलिस अधिकारियों की मानें तो घायल गौरव की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इन दो मामलों में थाना सात व थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने मामले दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।