शनिवार रात फोकल प्वाइंट के सामने से बहने वाली नहर में एक एक्टिवा गिरी हुई मिली।
शनिवार रात फोकल प्वाइंट के सामने से बहने वाली नहर में एक एक्टिवा गिरी हुई मिली। सुबह जब लोगों ने एक्टिवा को नहर में पड़ा देखा तो पुलिस को इसकी जानकारी दी। वहीं एक्टिवा की नंबर प्लेट नहर के बाहरी किनारे पर पड़ी थी। थाना एक की पुलिस ने एक्टिवा को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं नहर के पास मौजूद लोगों ने बताया कि देर रात उक्त एक्टिवा का किसी वाहन के साथ एक्सीडेंट हुआ था।
जिसके बाद एक्टिवा सवार लोग एक्टिव छोड़कर चले गए लेकिन सुबह जब जाकर देखा तो एक्टिवा नहर में गिरी पड़ी थी। वहीं बताया जा रहा है, कि कुछ लोगों ने उसे चराने की भी कोशिश की, लेकिन लोग इकट्ठा होते देखा वह मौके से भाग गए। उधर थाना एक के प्रभारी राकेश को सूचना दी गई तो एक्टिवा को कब्जे में ले लिया गया। उन्होंने कहा कि एक्टिवा की नंबर प्लेट पर जाली नंबर लगा हुआ था। फिलहाल एक्टिवा की चेसी नंबर से पूरी डिटेल निकलवाई जा रही है। जिससे यह पता चल सके कि उक्त एक्टिवा कहां से चोरी हुई थी। उसी के तहत उनके द्वारा अगली कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की जाएगी।