Home Latest News पहलगाम आतंकी हमले के आरोपी अभी तक क्यों नहीं पकड़े गए?, खरगे...

पहलगाम आतंकी हमले के आरोपी अभी तक क्यों नहीं पकड़े गए?, खरगे का केंद्र पर जोरदार हमला

2
0

संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही पहले दिन ही जोरदार हंगामा हुआ।

संसद का मानसून सत्र शुरू होते ही पहले दिन ही जोरदार हंगामा हुआ। राज्यसभा में विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर सरकार से चर्चा की मांग की। इस मुद्दे पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने आ गईं।
खरगे ने सरकार पर उठाए सवाल
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने सरकार से पूछा कि पहलगाम आतंकी हमले के आरोपी अभी तक पकड़े क्यों नहीं गए हैं? उन्होंने कहा कि सभी पार्टियों ने इस मुद्दे पर सरकार को समर्थन दिया है, इसलिए सरकार को संसद में इस हमले और उसके बाद की कार्रवाई की पूरी जानकारी देनी चाहिए।
खरगे ने यह भी आरोप लगाया कि सरकार से सुरक्षा में चूक हुई है, जिसे जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (LG) ने भी माना है। उन्होंने कहा कि कई सेना के वरिष्ठ अधिकारियों ने भी इस पर सवाल उठाए हैं। इसके साथ ही खरगे ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के उस बयान का भी जिक्र किया, जिसमें ट्रंप ने कहा था कि उनकी मध्यस्थता से भारत-पाक का तनाव कम हुआ। खरगे ने कहा कि ये देश के लिए अपमानजनक है कि कोई बाहरी नेता ऐसा दावा करे।
जेपी नड्डा ने दिया जवाब
इस पर बीजेपी अध्यक्ष और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने जवाब दिया। उन्होंने कहा कि, सरकार ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के लिए पूरी तरह तैयार है और इस पर सदन में चर्चा के लिए नोटिस भी दिया गया है। नड्डा ने कहा कि, “देश की आजादी के बाद ऐसा बड़ा ऑपरेशन कभी नहीं हुआ, जैसा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ऑपरेशन सिंदूर हुआ है।” उन्होंने भरोसा दिलाया कि जो भी सवाल पूछे जाएंगे, सरकार हर सवाल का जवाब देगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here