Home Latest News Sonam Bajwa ने पूरी की ‘Baaghi 4’ की शूटिंग, बॉलीवुड में नया...

Sonam Bajwa ने पूरी की ‘Baaghi 4’ की शूटिंग, बॉलीवुड में नया धमाका करने को तैयार

2
0

पंजाबी सिनेमा की चहेती अदाकारा सोनम बाजवा अब बॉलीवुड में अपने चमकते करियर की ओर मजबूती से कदम बढ़ा चुकी हैं।

पंजाबी सिनेमा की एक्ट्रेस सोनम बाजवा अब बॉलीवुड में अपने चमकते करियर की ओर मजबूती से कदम बढ़ा चुकी हैं। हाउसफुल 5 के साथ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में प्रवेश करने वाली सोनम ने अपनी दूसरी हिंदी फिल्म ‘बागी 4’ की शूटिंग पूरी कर ली है, और अब वे बड़े पर्दे पर एक और दिलचस्प अवतार में नजर आने को तैयार हैं।
हाल ही में उन्होंने फिल्म के सेट से एक इमोशनल विदाई पोस्ट सोशल मीडिया पर साझा की, जिसमें उन्होंने अपने को-स्टार्स, डायरेक्टर और पूरी टीम का आभार व्यक्त किया। खास बात यह है कि फिल्म में सोनम पर एक भव्य डांस नंबर फिल्माया गया है, जिसे कोरियोग्राफ किया है दिग्गज गणेश आचार्य ने। इस गाने को लेकर फिल्म की चर्चा और भी तेज हो गई है क्योंकि इसे फिल्म का हाईलाइट माना जा रहा है।
सोनम का संदेश:
“और बस यूँ ही… पूरी हो गई। बागी 4 – मेरी दूसरी हिंदी फिल्म, एक ऐसा सफ़र जो आग और विश्वास से बुना गया है,” सोनम ने अपनी पोस्ट में लिखा। उन्होंने निर्देशक, निर्माता साजिद नाडियाडवाला, और सह-कलाकार टाइगर श्रॉफ, संजय दत्त और हरनाज़ संधू का भी खासतौर पर धन्यवाद दिया।
पोस्ट-प्रोडक्शन में पहुंची फिल्म, नए प्रोजेक्ट्स भी लाइन में
बागी 4 अब पोस्ट-प्रोडक्शन फेज में है और फैंस को इसकी रिलीज़ का बेसब्री से इंतज़ार है। वहीं, सोनम दीवानियत और बॉर्डर 2 जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में भी नजर आने वाली हैं, जो उनके बॉलीवुड करियर को और ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करते हैं।
नए युग की ग्लोबल स्टार
अपनी सादगी, करिश्माई उपस्थिति और मजबूत अभिनय के बलबूते सोनम बाजवा न केवल पंजाबी बल्कि हिंदी दर्शकों के दिलों में भी खास जगह बना रही हैं। बागी 4 में उनका लुक, उनका डांस और उनकी भूमिका – सब कुछ दर्शकों को एक नया अनुभव देने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here