शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को जेल बैरक बदलने के मामले में आज भी मोहाली कोर्ट से राहत नहीं मिली है।
शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को जेल बैरक बदलने के मामले में आज भी मोहाली कोर्ट से राहत नहीं मिली है। कोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए स्पष्ट निर्देश दिए कि दो दिनों के भीतर विस्तृत रिपोर्ट पेश की जाए। अब अगली सुनवाई 25 जुलाई को होगी।
मजीठिया की ओर से यह याचिका दायर की गई थी कि उनकी मौजूदा बैरक की स्थिति ठीक नहीं है और उन्हें जान का खतरा है, इसलिए उन्हें दूसरी बैरक में शिफ्ट किया जाए। हालांकि, कोर्ट ने फिलहाल उनकी इस मांग को स्वीकार नहीं किया और मामले में गहन जांच की आवश्यकता जताई।
मोहाली कोर्ट ने ADGP को दिया आदेश
कोर्ट ने अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) को आदेश दिया है कि वे मजीठिया की सुरक्षा और जेल में उनकी वर्तमान स्थिति को लेकर पूरी रिपोर्ट अदालत में पेश करें। रिपोर्ट के आधार पर ही अदालत आगामी फैसला सुनाएगी। अब सबकी निगाहें 25 जुलाई की अगली सुनवाई पर टिकी हैं, जहां तय होगा कि मजीठिया को राहत मिलेगी या नहीं।