Home Latest News पंजाब सीमा पर BSF और Punjab Police की बड़ी कार्रवाई: 2 तस्कर...

पंजाब सीमा पर BSF और Punjab Police की बड़ी कार्रवाई: 2 तस्कर गिरफ्तार, हेरोइन से लदे 2 ड्रोन बरामद

5
0

BSF और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है।

भारत-पाक सीमा पर मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और पंजाब पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में न सिर्फ दो भारतीय ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया गया, बल्कि हेरोइन से लदे दो ड्रोनों को भी जब्त किया गया है।
दो तस्कर फिरोजपुर से गिरफ्तार
बीएसएफ की खुफिया जानकारी के आधार पर सोमवार रात पंजाब पुलिस के सहयोग से फिरोजपुर जिले के दोनमत्तर गाँव में एक घर पर छापा मारा गया। इस कार्रवाई में दो भारतीय तस्करों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी पहचान श्री मुक्तसर साहिब और मेघराय (जिला फिरोजपुर) के निवासियों के रूप में हुई है। छापेमारी के दौरान एक डिजिटल तौल मशीन और दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गईं। फिलहाल दोनों आरोपियों से पूछताछ जारी है, ताकि उनके नेटवर्क और मादक पदार्थों की अन्य संभावित खेपों का पता लगाया जा सके।
फाजिल्का में मिला पहला ड्रोन
बीएसएफ और पंजाब पुलिस की संयुक्त टीम ने एक और कार्रवाई में फाजिल्का जिले के हजारा राम सिंह गाँव के समीप एक खेत से एक डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किया। इस ड्रोन से करीब 571 ग्राम हेरोइन का पैकेट जुड़ा हुआ था। ड्रोन पर चार ग्लो स्टिक भी लगी थीं, जो रात के अंधेरे में ड्रोन की गतिविधियों को निर्देशित करने के लिए उपयोग की जाती हैं।
अमृतसर सीमा पर दूसरा ड्रोन गिराया गया
आज सुबह अमृतसर सेक्टर में तैनात बीएसएफ जवानों ने सीमा पर ड्रोन गतिविधि की सूचना मिलते ही तकनीकी उपायों से उसे निष्क्रिय कर दिया। बाद में तलाशी अभियान के दौरान खेतों से एक और डीजेआई माविक 3 क्लासिक ड्रोन बरामद किया गया, जिससे 564 ग्राम संदिग्ध हेरोइन बंधी हुई थी। यह बरामदगी मोधे गाँव के पास हुई।
बीएसएफ की चौकसी से तस्करों के मंसूबे नाकाम
बीएसएफ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इन अभियानों की सफलता बीएसएफ और पंजाब पुलिस की आपसी तालमेल, सतर्कता और हाईटेक निगरानी प्रणाली का नतीजा है। मादक पदार्थों की तस्करी के लिए पाकिस्तानी ड्रोन का इस्तेमाल लगातार चुनौती बना हुआ है, लेकिन बीएसएफ जवान हर मोर्चे पर तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here