Home पंजाब Gujarat ATS ने अलकायदा के 4 आंतकियों को किया गिरफ्तार, दिल्ली-नोएडा...

Gujarat ATS ने अलकायदा के 4 आंतकियों को किया गिरफ्तार, दिल्ली-नोएडा से भी है कनेक्शन

7
0

गुजरात ATS ने अलकायदा के 4 आंतकियों को किया गिरफ्तार, दिल्ली-नोएडा से भी है कनेक्शन

गांधीनगर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां, गुजरात एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने एक खतरनाक आतंकी साजिश को समय रहते नाकाम कर दिया है। एटीएस ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात से अल-कायदा की इंडियन मॉड्यूल से जुड़े चार आतंकियों को पकड़ा है। एटीएस ने जिन आतंकियों को पकड़ा है। उनकी पहचान मोहम्मद फैज, मोहम्मद फरदीन, सेफुल्लाह कुरेशी और जीशान अली के तौर पर हुई है। इन सभी का आपस में कनेक्शन अलकायदा के नेटवर्क के जरिए हुआ था।

सोशल मीडिया के जरिए फैला रहे थे कट्टरपंथी विचार

ATS की जांच में पता चला है कि ये सभी संदिग्ध सोशल मीडिया और कुछ संदिग्ध ऐप्स का इस्तेमाल कर रहे थे। ये लोग अलकायदा की कट्टरपंथी विचारधारा को फैलाने का काम कर रहे थे। ये लोग कुछ विशेष ग्रुप और चैट्स के जरिए आपस में जुड़े हुए थे।

गुजरात पर हमले की बना रहे थे योजना

जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ये चारों संदिग्ध लगातार गुजरात से जुड़ी गतिविधियों पर चर्चा कर रहे थे। ATS को संदेह है कि ये लोग गुजरात में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। इसी वजह से इन्हें तुरंत गिरफ्तार किया गया।

ATS कर रही है गहन पूछताछ

गिरफ्तारी के बाद गुजरात एटीएस की टीम इन चारों संदिग्ध आतंकियों से गहन पूछताछ कर रही है। पूछताछ में और भी बड़े खुलासे होने की संभावना है, जिससे पता चल सके कि इनके पीछे कौन-कौन लोग और नेटवर्क काम कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here