भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन इस बीच साल 2026 के जुलाई में होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज़ का शेड्यूल सामने आ गया है।
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन इस बीच साल 2026 के जुलाई में होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज़ का शेड्यूल सामने आ गया है। BCCI और इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने मिलकर इसका ऐलान किया। 2026 में भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज़ इंग्लैंड में खेली जाएगी।
भारत-इंग्लैंड टी20 और वनडे सीरीज़ 2026 का पूरा शेड्यूल (भारतीय समयानुसार):
टी20I सीरीज:
1 जुलाई: पहला टी20 – डरहम (रिवरसाइड) – रात 11.00 बजे
4 जुलाई: दूसरा टी20 – मैनचेस्टर (ओल्ड ट्रैफर्ड) – शाम 7.00 बजे
7 जुलाई: तीसरा टी20 – नॉटिंघम (ट्रेंट ब्रिज) – रात 11.00 बजे
9 जुलाई: चौथा टी20 – ब्रिस्टल – रात 11.00 बजे
11 जुलाई: पांचवां टी20 – साउथम्प्टन – रात 11.00 बजे
वनडे सीरीज:
14 जुलाई: पहला वनडे – बर्मिंघम (एजबेस्टन) – शाम 5.30 बजे
16 जुलाई: दूसरा वनडे – कार्डिफ (सोफिया गार्डन्स) – शाम 5.30 बजे
19 जुलाई: तीसरा वनडे – लंदन (लॉर्ड्स) – दोपहर 3.30 बजे
क्या है खास?
विराट कोहली और रोहित शर्मा की इस सीरीज़ में संभावित वापसी से फैंस उत्साहित हैं। ये दोनों दिग्गज टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद पहली बार इंग्लैंड में सफेद गेंद से खेलते नजर आ सकते हैं। यह टी20I सीरीज़ फरवरी-मार्च 2026 में होने वाले T20 वर्ल्ड कप के बाद भारत की पहली बड़ी टी20 सीरीज़ होगी।