Home Latest News Neeru Bajwa बोलीं – पंजाबी कला और संस्कृति को वैश्विक मंच...

Neeru Bajwa बोलीं – पंजाबी कला और संस्कृति को वैश्विक मंच पर ले जाना मेरे लिए गर्व की बात है

4
0

 अभिनेत्री नीरू बाजवा एक बार फिर अपने सांस्कृतिक मूल्यों और जड़ों के प्रति अपनी निष्ठा को दर्शाते हुए फिल्म “सन ऑफ सरदार 2” का हिस्सा बनी हैं।

पंजाबी सिनेमा की जानी-मानी और प्रतिभाशाली अभिनेत्री नीरू बाजवा एक बार फिर अपने सांस्कृतिक मूल्यों और जड़ों के प्रति अपनी निष्ठा को दर्शाते हुए फिल्म “सन ऑफ सरदार 2” का हिस्सा बनी हैं। नीरू बाजवा की गिनती उन कलाकारों में होती है जिन्होंने न केवल पंजाबी सिनेमा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है, बल्कि दुनिया भर में पंजाबियत को सम्मान भी दिलाया है।

फिल्म के बारे में अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए नीरू बाजवा ने कहा,

“मैं ‘सन ऑफ सरदार 2’ का हिस्सा बनकर बेहद खुश हूं। यह फिल्म विजय कुमार अरोड़ा द्वारा निर्देशित और जगदीप सिंह सिद्धू द्वारा लिखी गई है दोनों ही मेरे लिए खास हैं क्योंकि मैंने इनके साथ पहले भी कई हिट फिल्मों में काम किया है। जब मुझे पता चला कि वे इस फिल्म में छोटी भूमिकाओं में भी नजर आएंगे, तो मैं भी बिना किसी हिचक के इस खास कैमियो के लिए तैयार हो गई। यह मेरा प्यार और सम्मान है – उनके लिए भी और अजय जी के लिए भी, जिन्होंने पंजाबी स्टाइल की मनोरंजक कॉमेडी को देश-विदेश तक पहुंचाने का सराहनीय प्रयास किया है।”

नीरू बाजवा ने आगे कहा,

“मैं शुरू से ही पंजाबी सिनेमा का अभिन्न हिस्सा रही हूं। मेरी हर भूमिका में मेरी संस्कृति, भाषा और कला के प्रति मेरी निष्ठा झलकती है। यह देखना बेहद सुखद है कि आज पंजाबी टैलेंट न केवल देश में बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी दर्शकों का दिल जीत रहा है।”

पिछले दो दशकों से भी ज्यादा समय से नीरू बाजवा ने अपने अभिनय के ज़रिए पंजाबी सिनेमा को समर्पित भाव से सेवा दी है। उनका फिल्म “सन ऑफ सरदार 2” में शामिल होना, उनके इसी समर्पण और संस्कृति से जुड़े रहने का एक और प्रमाण है।

फिल्म “सन ऑफ सरदार 2”, जिसे विजय कुमार अरोड़ा निर्देशित कर रहे हैं और जिसे जगदीप सिंह सिद्धू ने लिखा है, पहले ही दर्शकों के बीच चर्चा में है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बड़ी सफलता हासिल करेगी। नीरू बाजवा की मौजूदगी फिल्म में एक अलग ही ऊर्जा और भावनात्मक गहराई जोड़ेगी।

दर्शक बेसब्री से नीरू बाजवा की भूमिका को पर्दे पर देखने का इंतजार कर रहे हैं, और यह कहना गलत नहीं होगा कि एक बार फिर वह पंजाबी सिनेमा की सच्ची प्रतिनिधि बनकर दिलों को जीतने के लिए तैयार हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here