डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार रेसलर हल्क होगन का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया।
डब्ल्यूडब्ल्यूई सुपरस्टार रेसलर हल्क होगन का आज दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। उन्होंने 71 वर्ष की आयु में अंतिम सांस ली। हल्क होगन के निधन की जानकारी डब्ल्यूडब्ल्यूई ने ट्वीट के जरिए दी। बता दें कि, 11 अगस्त 1953 को जॉर्जिया के ऑगस्टा में जन्में हल्क पेशेवर कुश्ती के इतिहास के सबसे प्रतिष्ठित शख्सियतों में से एक थे। हल्क होगन सिर्फ एक रेसलर नहीं थे, वो 80 के दशक में फैन्स के लिए ‘रियल लाइफ सुपरहीरो’ बन चुके थे। दमदार शरीर, पीला-लाल रंग का कॉस्ट्यूम और उनका स्लोगन (Say your prayers, eat your vitamins) उनकी खास पहचान थी। हल्क होगन कई बार WWF चैम्पियन रहे. शुरुआती आठ रेसलमेनिया में से सात के आयोजन में हल्क होगन ने मुख्य भूमिका निभाई। इस दौरान फैन्स की नजरें उनपर ही रहती थीं। उनकी अपार लोकप्रियता ने पेशेवर कुश्ती को कॉर्निवल सर्किट से अमेरिकी एंटरटेनमेंट की मुख्यधारा में ला खड़ा किया।