आसमान में 35,000 फीट की ऊंचाई पर किलकारी गूंजी है।
आसमान में 35,000 फीट की ऊंचाई पर किलकारी गूंजी है। एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक फ्लाइट में थाईलैंड की एक महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया है। यह घटना उस समय हुई जब फ्लाइट मस्कट से मुंबई आ रही थी। विमान में मौजूद केबिन क्रू ने एक नर्स की मदद से इस सफल डिलीवरी को अंजाम दिया जिसके बाद पायलट ने तुरंत विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा।
आपातकालीन लैंडिंग और अस्पताल में भर्ती
घटना उस वक्त हुई जब फ्लाइट बीच हवा में थी और थाईलैंड की गर्भवती महिला को अचानक लेबर पेन शुरू हो गया। कैबिन क्रू ने स्थिति की गंभीरता को समझते हुए तुरंत कार्रवाई की। फ्लाइट में मौजूद एक प्रशिक्षित नर्स की सहायता से केबिन क्रू ने महिला की सुरक्षित डिलीवरी कराई।
बच्चे के जन्म के बाद पायलट ने मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) से जल्दी लैंडिंग की इजाजत मांगी। अनुमति मिलते ही विमान को तुरंत मुंबई एयरपोर्ट पर उतारा गया। विमान के उतरते ही मां और नवजात को बिना किसी देरी के पास के अस्पताल ले जाया गया जहां एयरलाइन का एक स्टाफ सदस्य भी उनके साथ गया। बताया जा रहा है कि मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।
एयरलाइन का बयान: “हम क्रू को ऐसे हालात के लिए प्रशिक्षित करते हैं”
इस घटना को लेकर एयर इंडिया एक्सप्रेस ने भी आधिकारिक बयान जारी किया है। विमानन कंपनी ने कहा, “हम अपने क्रू को ऐसे आपातकालीन हालातों के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित करते हैं।” कंपनी ने इस सफल डिलीवरी का श्रेय अपनी ट्रेनिंग को दिया और कहा कि उसी ट्रेनिंग की वजह से मां और नवजात सुरक्षित हैं। एयरलाइन ने यह भी बताया कि महिला को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद उन्होंने थाईलैंड के मुंबई स्थित वाणिज्य दूतावास से संपर्क कर मामले की जानकारी दी है।
पहले भी हुईं ऐसी घटनाएं
यह कोई पहला मौका नहीं है जब किसी विमान में बच्चे का जन्म हुआ हो। इससे पहले 2 अगस्त 2022 को भी लंदन से कुवैत जा रही एक फ्लाइट में एक महिला ने बच्चे को जन्म दिया था। उस विमान में भी गर्भवती महिला की डिलीवरी फ्लाइट में मौजूद एक नर्स दंपति ने कराई थी। बताया जाता है कि ब्रिटेन के स्टोक ऑन ट्रेंट में रहने वाले शेरिल और रुएल पास्कुआ नाम के दंपति लंदन से कुवैत और फिर वहां से फिलीपींस जा रहे थे जब उन्होंने यह अद्भुत काम किया।