Home Latest News फिरोजपुर पुलिस ने नार्को-हवाला नेटवर्क का किया भंडाफोड़,15 kg हेरोइन सहित 1...

फिरोजपुर पुलिस ने नार्को-हवाला नेटवर्क का किया भंडाफोड़,15 kg हेरोइन सहित 1 तस्कर गिरफ्तार

2
0

 फिरोजपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग-हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ कर 15 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है।

सीमा सुरक्षा और नशे के खिलाफ लड़ाई में एक और बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए फिरोजपुर पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय ड्रग-हवाला नेटवर्क का भंडाफोड़ कर 15 किलोग्राम हेरोइन जब्त की है। इस कार्रवाई में एक कुख्यात मादक पदार्थ तस्कर की गिरफ्तारी भी हुई है, जिससे पूरे नेटवर्क के बारे में अहम जानकारियाँ मिलने की संभावना जताई जा रही है।

इस सफल अभियान की जानकारी पंजाब पुलिस के महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ के माध्यम से साझा की। उन्होंने इसे पंजाब पुलिस की दृढ़ इच्छाशक्ति और सतर्क खुफिया नेटवर्क का परिणाम बताया।

खुफिया सूचना पर गुप्त ऑपरेशन
थाना घल्ल खुर्द की पुलिस ने विश्वसनीय खुफिया इनपुट के आधार पर एक गुप्त ऑपरेशन चलाया, जिसके तहत रमेश कुमार मेची नामक एक तस्कर को धर दबोचा गया। उसकी गिरफ्तारी के साथ ही भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब इस ड्रग नेटवर्क के पूरे ढांचे की जांच में जुट गई है, जिसमें हवाला चैनलों की भूमिका को खंगाला जा रहा है। माना जा रहा है कि ये हवाला चैनल इस गिरोह के वित्तीय लेन-देन की रीढ़ हैं।
‘नशा मुक्त पंजाब’ के लिए प्रतिबद्ध पंजाब पुलिस
DGP गौरव यादव ने कहा, “पंजाब पुलिस नशे के नेटवर्क को जड़ से उखाड़ फेंकने, आपूर्ति श्रृंखलाओं को तोड़ने और युवाओं को नशे के जाल से बाहर निकालने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।” उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रकार की कार्रवाइयाँ आगे भी तेज़ी से जारी रहेंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here