Home Latest News Sangrur: 180 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला नशा तस्कर गिरफ्तार

Sangrur: 180 ग्राम हेरोइन के साथ एक महिला नशा तस्कर गिरफ्तार

2
0

पंजाब के संगरूर जिले की धुरी पुलिस को नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में बड़ी सफलता हाथ लगी है।

पंजाब के संगरूर जिले की धुरी पुलिस को नशे के खिलाफ छेड़ी गई मुहिम में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने महिलाओं के जरिए संचालित हो रही हेरोइन तस्करी की चेन का खुलासा करते हुए एक बड़े तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

धुरी के एसएचओ जसवीर सिंह ने जानकारी दी कि कुछ दिन पहले पुलिस ने नीम्मो नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया था, जिसके पास से 2 ग्राम हेरोइन बरामद हुई थी। मामूली लगने वाली इस बरामदगी को पुलिस ने गंभीरता से लिया और नीम्मो से गहन पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान नीम्मो ने जिस सप्लायर का नाम बताया, उसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शेरपुर निवासी महिंदर कौर को गिरफ्तार किया है।

180 ग्राम हेरोइन बरामद

महिंदर कौर की गिरफ्तारी धुरी पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी मानी जा रही है, क्योंकि उसके पास से 180 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। यह अब तक की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है, जिसे महिलाओं के जरिए सप्लाई किया जा रहा था।

एसएचओ जसवीर सिंह ने बताया, “हम महिंदर कौर को अदालत में पेश करके उसका पुलिस रिमांड लेंगे ताकि उससे पूछताछ कर इस नशा तस्करी की चेन की अंतिम कड़ी तक पहुँचा जा सके। हमारा लक्ष्य इस पूरे नेटवर्क को तोड़ना और इसके पीछे छिपे सभी ‘बड़े मगरमच्छों’ को पकड़ना है।”

महिला तस्करों का नेटवर्क

पुलिस जांच में सामने आया है कि धुरी क्षेत्र में महिलाओं के जरिए एक संगठित नशा तस्करी रैकेट चलाया जा रहा था। ये महिलाएं इलाके के युवाओं तक नशा पहुँचाने का काम कर रही थीं, जबकि इनके पीछे काम कर रहे मुख्य तस्कर अपनी पहचान छिपाकर पूरे नेटवर्क को नियंत्रित कर रहे थे। अब पुलिस को उम्मीद है कि महिंदर कौर से पूछताछ के बाद इस नेटवर्क के मुख्य सरगना तक पहुँचना संभव होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here