Home Latest News दिग्गज खिलाड़ी ने लिया International Cricket से संन्यास, लिखा भावुक नोट

दिग्गज खिलाड़ी ने लिया International Cricket से संन्यास, लिखा भावुक नोट

2
0

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है।

 भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। आपको बता दें कि 32 वर्षीय वेदा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने संन्यास की घोषणा की, लेकिन यह भी स्पष्ट किया कि वह किसी न किसी रूप में खेल से जुड़ी रहेंगी। वेदा ने आखिरी बार भारत के लिए 2020 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महिला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला था।
पिछले साल WPL में दिखा था जलवा
बता दें कि वेदा कृष्णमूर्ति ने 2023 की विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) में गुजरात जायंट्स के लिए खेला था। वह कर्नाटक और रेलवे की कप्तानी कर चुकी हैं और अपने दमदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। महिला टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में गैर-विकेटकीपर खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा कैच लेने का संयुक्त रिकॉर्ड भी उनके नाम है। हाल के वर्षों में वेदा कमेंट्री के जरिए भी क्रिकेट प्रेमियों से जुड़ी रही हैं।
संन्यास पर भावुक संदेश
संन्यास की घोषणा करते हुए वेदा ने लिखा, “एक छोटे शहर की बड़ी सपने देखने वाली लड़की से लेकर भारतीय टीम की जर्सी पहनने तक का सफर बेहद खास रहा। अब खिलाड़ी के रूप में इस अध्याय को विराम दे रही हूं, लेकिन क्रिकेट से मेरा नाता बना रहेगा।” वहीं उन्होंने अपने माता-पिता, भाई-बहनों, खासकर बहन को अपनी ताकत और पहली टीम बताया। साथ ही उन्होंने BCCI, केएससीए, रेलवे, KIOC, अपने कोचों और कप्तानों का भी आभार व्यक्त किया।

वेदा ने आगे लिखा, “क्रिकेट ने मुझे केवल करियर ही नहीं, बल्कि जिंदगी के असल मायने सिखाए। इसने मुझे गिरना, लड़ना और फिर खुद को साबित करना सिखाया।”

अंतरराष्ट्रीय करियर पर एक नजर

वनडे मैच: 48
कुल रन: 829
अर्धशतक: 8

टी20 इंटरनेशनल मैच: 76

कुल रन: 875
अर्धशतक: 2

कुल अंतरराष्ट्रीय रन: 1704

निजी जीवन

बता दें कि वेदा कृष्णमूर्ति ने हाल ही में कर्नाटक के पूर्व क्रिकेटर अर्जुन होयसला से विवाह किया था। वेदा के खेल और जीवन के प्रति समर्पण ने उन्हें युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बना दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here