पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सीमा पार ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
पंजाब पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस टीम ने एक बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए सीमा पार ड्रग तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस कार्रवाई में पाकिस्तान स्थित तस्कर के साथ सीधा संपर्क रखने वाले चार मुख्य गुर्गों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई भारत-पाक सीमा के पास अटारी क्षेत्र में की गई।
बरामद हुई 4 किलो हेरोइन
गिरफ्तार आरोपियों के पास से 4 किलोग्राम हेरोइन बरामद की गई है। पुलिस ने इस खेप को उस समय जब्त किया जब आरोपी इसे आगे पहुंचाने की तैयारी में थे। खुफिया जानकारी के आधार पर टीम ने रास्ते में ही इन्हें घेरकर धर दबोचा।
आरोपियों से पूछताछ जारी
पुलिस ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और आरोपियों से पूछताछ जारी है। इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों और पीछे के पाकिस्तानी लिंक की तलाश और जांच की जा रही है।
नार्को-आतंकवाद के खिलाफ अभियान तेज
पंजाब पुलिस ने एक बार फिर दोहराया है कि वह पंजाब को ड्रग तस्करी और नार्को-आतंकवाद से मुक्त करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। सीमावर्ती इलाकों में सख्त निगरानी और लगातार खुफिया अभियानों के जरिए ऐसे नेटवर्क्स को खत्म करने की मुहिम जारी है।