लैंड पूलिंग पॉलिसी को ‘भूमि हड़पने की योजना’ करार देते हुए शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि शिअद राज्य के किसानों की
लैंड पूलिंग पॉलिसी को ‘भूमि हड़पने की योजना’ करार देते हुए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) के अध्यक्ष और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर बादल ने कहा कि शिअद राज्य के किसानों की ‘एक इंच’ जमीन भी नहीं लेने देगा। बादल ने किसानों के अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर संघर्ष का वादा करते हुए सरकार पर तीखा हमला बोला और उस पर 18 महीने में 25,000-30,000 करोड़ रुपए कमाने के लिए बड़े पैमाने पर भूमि अधिग्रहण की साजिश रचने का आरोप लगाया।
पंजाब के किसानों और उनकी जमीन के बीच बहुत गहरा नाता : सुखबीर बादल
बादल ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब के किसानों और उनकी जमीन के बीच बहुत गहरा नाता है और इसकी अनदेखी करने के लिए आप की कड़ी आलोचना की तथा इस नीति को विकास के नाम पर ‘जमीन हड़पने की योजना’ बताया। उन्होंने सरकार पर 1995 के एक पुराने कानून को लागू करके पर्यावरणीय आकलन और सामाजिक प्रभाव अध्ययन सहित जरूरी कानूनी जरूरतों को दरकिनार करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘दिल्ली के लुटेरे पंजाब की आत्मा या उसके लोगों की चाहत को नहीं समझते।’
शिअद ‘वास्तव’ में पंजाबियों की परवाह करती है
बादल ने अकाली दल की विरासत का जिक्र करते हुए राज्य के बुनियादी ढांचे में पार्टी के योगदान का उल्लेख किया जिसमें सड़कें, अस्पताल, फ्लाईओवर और विश्वविद्यालय शामिल हैं। उन्होंने इसकी तुलना कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार और वर्तमान आप सरकार की ‘निष्क्रियता’ से की और दिल्ली की पार्टियों पर दशकों से पंजाब का शोषण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, ‘अकाली दल मेरी जागीर नहीं है। यह हमारे बुजुर्गो के बलिदान पर बना है। यह एकमात्र ऐसी पार्टी है जो वास्तव में पंजाबियों की परवाह करती है।’