Home Latest News एक्टिंग के बाद बिज़नेस में भी सुपरहिट निकलीं Kriti Sanon, ब्रांड ने...

एक्टिंग के बाद बिज़नेस में भी सुपरहिट निकलीं Kriti Sanon, ब्रांड ने छुआ ₹400 करोड़ का आंकड़ा

2
0

बॉलीवुड की टैलेंटेड अदाकारा कृति सेनन ने अब यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ परदे पर ही नहीं, बल्कि बिज़नेस की दुनिया में भी सुपरस्टार हैं।

बॉलीवुड की टैलेंटेड अदाकारा कृति सेनन ने अब यह साबित कर दिया है कि वह सिर्फ परदे पर ही नहीं, बल्कि बिज़नेस की दुनिया में भी सुपरस्टार हैं। फिल्मों में एक से बढ़कर एक किरदार निभाने वाली कृति ने दो साल पहले जो सपना देखा था, वह अब ₹400 करोड़ की हकीकत बन चुका है। उनकी स्किनकेयर कंपनी HYPHEN ने सिर्फ दो वर्षों में ब्यूटी इंडस्ट्री में तहलका मचा दिया है।
एक्ट्रेस से एंटरप्रेन्योर तक: एक प्रेरणादायक बदलाव
कृति सेनन की यह कहानी सिर्फ एक सेलिब्रिटी के बिज़नेस शुरू करने की नहीं है, बल्कि एक विज़न, रिसर्च और कड़ी मेहनत से बनाए गए ब्रांड की है। इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुकी कृति ने छह अन्य इंजीनियरों के साथ मिलकर यह D2C (Direct to Consumer) ब्रांड शुरू किया, जिसका मकसद था — साइंटिफिक, नेचुरल और अफ़ोर्डेबल स्किनकेयर प्रोडक्ट्स को हर घर तक पहुंचाना।
तेजी से बढ़ती सफलता
HYPHEN ने सिर्फ दो सालों में ₹400 करोड़ की ग्रॉस सेल्स का आंकड़ा पार कर लिया है। यह कोई मामूली उपलब्धि नहीं, खासकर जब बात एक नए ब्रांड की हो जो एक चुनौतीपूर्ण मार्केट में कदम रख रहा हो।
60% रीपीट कस्टमर रेट इस बात का प्रमाण है कि ग्राहकों का भरोसा इस ब्रांड पर लगातार बढ़ रहा है।
19,000+ पिनकोड्स में मौजूदगी और 4 मिलियन से ज़्यादा कस्टमर बेस यह दिखाता है कि ब्रांड ने देशभर में गहरी पकड़ बना ली है।
क्या बनाता है HYPHEN को अलग?
कृति सेनन का फोकस सिर्फ सेलिब्रिटी एंडोर्समेंट तक सीमित नहीं रहा। उन्होंने HYPHEN को एक ऐसा ब्रांड बनाया जो ग्राहकों की असली जरूरतों पर आधारित है:
वैज्ञानिक रिसर्च पर आधारित फ़ॉर्मूले
नैचुरल इंग्रीडिएंट्स का इस्तेमाल
हर तबके के लिए किफायती कीमतें
इस यूनिक अप्रोच ने HYPHEN को बाकी सेलिब्रिटी ब्रांड्स से अलग खड़ा कर दिया है।
कृति की सोच, कृति की लीडरशिप
इस पूरे सफर में कृति न केवल ब्रांड की फेस रहीं, बल्कि उसकी स्ट्रैटेजी, प्रोडक्ट डेवलपमेंट और कस्टमर फीडबैक में भी सक्रिय रूप से शामिल रही हैं। यही वजह है कि HYPHEN सिर्फ एक बिज़नेस नहीं, बल्कि एक मूवमेंट बन चुका है  एक ऐसा ब्रांड जो स्किनकेयर को फिर से परिभाषित कर रहा है।
“ये तो बस शुरुआत है…”
अपने ब्रांड की दूसरी वर्षगांठ पर कृति सेनन ने कहा, “HYPHEN का सफर मेरे लिए बेहद व्यक्तिगत और सुकून देने वाला रहा है। यह सिर्फ एक आइडिया से शुरू हुआ था, और आज लाखों लोगों की पसंद बन चुका है। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने हम पर विश्वास किया।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here