Home Latest News पंजाब में लगने वाले Smart Meter को लेकर अहम खबर, सरकार ने...

पंजाब में लगने वाले Smart Meter को लेकर अहम खबर, सरकार ने दी जानकारी

2
0

पंजाब में लगाए जाने वाले स्मार्ट मीटरों को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है।

पंजाब में लगाए जाने वाले स्मार्ट मीटरों को लेकर एक अहम जानकारी सामने आई है। दरअसल, केंद्रीय बिजली एवं राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने राज्यसभा में जानकारी देते हुए कहा है कि पंजाब में स्मार्ट मीटर लगाने की प्रक्रिया शून्य है। उन्होंने बताया कि पंजाब के लिए 89 लाख स्मार्ट मीटरों को मंज़ूरी दी गई थी, लेकिन आज तक राज्य में एक भी स्मार्ट मीटर नहीं लगाया गया है।
यहां यह विशेष रूप से उल्लेखनीय है कि पंजाब में स्मार्ट मीटरों को लेकर बड़े स्तर पर विरोध हो रहा है। किसान संगठनों ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि अगर पंजाब में कहीं भी स्मार्ट मीटर लगाए जाते हैं, तो सरकार को तीव्र विरोध का सामना करना पड़ेगा। हालांकि सरकार की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने के आदेश दिए गए थे, लेकिन भारी विरोध के चलते यह मामला अब ठंडे बस्ते में डाल दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here