Home Latest News स्पोर्ट्स हब, एन्हांसमेंट राहत, व्यापारिक मसलों पर पहल, नितिन कोहली के 60...

स्पोर्ट्स हब, एन्हांसमेंट राहत, व्यापारिक मसलों पर पहल, नितिन कोहली के 60 दिन में ₹10 करोड़ के विकास कार्य

10
0

Jalandhar News:  आम आदमी पार्टी के नेता नितिन कोहली को सेंट्रल हलके का इंचार्ज बने 60 दिन पूरे हो चुके हैं। इस अवधि में उन्होंने विकास कार्यों, जनसमस्याओं के समाधान और व्यापारिक वर्ग की चिंताओं को प्राथमिकता दी है। कोहली की कार्यशैली में सबसे खास बात यह रही कि वह खुद जनता से सीधे संपर्क में रहते हैं, समस्याएं सुनते हैं और मौके पर ही टीम से समाधान करवाते हैं।

स्पोर्ट्स हब और हॉकी लीग की शुरुआत-
नितिन कोहली ने विकास कार्यों की शुरुआत बर्ल्टन पार्क में इंटरनेशनल लेवल के स्पोर्ट्स हब की नींव रखकर की, जिससे खेलों के प्रति रुचि रखने वालों में उत्साह देखा जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने 31 अगस्त से 27 सितंबर तक जूनियर हॉकी लीग की भी घोषणा की, जिसमें पूरे भारत की टीमें हिस्सा लेंगी। यह लीग भारत की सबसे बड़ी इनामी हॉकी लीग मानी जा रही है।

एन्हांसमेंट और नॉन-कंस्ट्रक्शन फीस से राहत-
सालों से लंबित पड़े मामलों में एक बड़ा फैसला लेते हुए नितिन कोहली ने इंप्रूवमेंट ट्रस्ट की चेयरपर्सन राजविंदर कौर थियाड़ा के साथ मिलकर सूर्या एन्क्लेव, महाराजा रणजीत सिंह एवेन्यू और गुरु गोबिंद सिंह एवेन्यू के आवंटियों को बड़ी राहत दिलाई है। अब 170 एकड़ और 70.5 एकड़ की स्कीमों में एन्हांसमेंट चार्ज व ब्याज वर्ष 2021 से लागू होगा, जबकि 94.5 एकड़ की स्कीम में 7.5% ब्याज ही लिया जाएगा।

व्यापारी वर्ग को राहत की पहल-
सेंट्रल हलके के व्यापारी हाल ही में जीएसटी रेड्स को लेकर भारी दबाव में थे। व्यापारियों में नाराजगी बढ़ रही थी। नितिन कोहली ने न सिर्फ इस मुद्दे को गंभीरता से लिया, बल्कि इसे सरकार स्तर तक पहुंचाकर समाधान की दिशा में प्रयास शुरू कर दिए हैं। इस पहल को व्यापारी वर्ग की ओर से सराहा गया है।

₹10 करोड़ के विकास कार्य-

सिर्फ फाइलों तक सीमित न रहते हुए, नितिन कोहली ने ₹10 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को मंजूरी दिलवाई है। इसमें सड़कों की मरम्मत, सीवरेज, स्ट्रीट लाइट, साफ-सफाई और अन्य आधारभूत सुविधाएं शामिल हैं। खुद मौके पर जाकर उन्होंने निगम अधिकारियों के साथ तालमेल बनाकर काम को गति दी है।
कुछ खास स्वीकृत कार्य-
• इस्लामगंज में कम्युनिटी हॉल की मेंटेनेंस – ₹38 लाख
• वार्ड 5 और 6 में गलियों का निर्माण – ₹20 से ₹30 लाख
• गुलमर्ग एवेन्यू, सुरजीत नगर और वार्ड-8 में टेंडर मंजूर

जनसंपर्क के लिए हेल्पलाइन और कार्यालय-
जनता से सीधा जुड़ाव बनाए रखने के लिए उन्होंने फुटबॉल चौक से नकोदर चौक के बीच कार्यालय की शुरुआत की, जिसका उद्घाटन सांसद अशोक मित्तल ने किया था। इसके अलावा, शिकायतों और सुझावों के लिए दो हेल्पलाइन नंबर — 0181-5018181 और व्हाट्सअप नं: +91-89686-21277 जारी किए गए हैं।

सफाई और जलभराव पर फोकस-
कई इलाकों में हल्की बारिश में ही जलभराव की समस्या को गंभीरता से लिया गया। कोहली ने खुद दौरे कर निगम की टीमों के साथ मिलकर समाधान सुनिश्चित किया। इसके अलावा, जल्द ही हर वार्ड में हाईटेक सफाई मशीनें पहुंचाई जाएंगी ताकि सफाई व्यवस्था को मजबूत किया जा सके।

प्लाजा चौक से डंप हटाया- लोग प्लाजा चौक के डंप से भी बहुत परेशान थे। नितिन कोहली के प्रयास के कारण वहां से स्थाई रूप से डंप हटाया गया। लोगों के अब इस डंप से निजात मिली है।

नवीन पहल: वार्ड स्तर पर माइक्रो प्लानिंग-
नितिन कोहली ने सेंट्रल हलके के 23 वार्डों के लिए अलग-अलग टीमों के माध्यम से माइक्रो लेवल पर जरूरतों की पहचान कर रिपोर्ट मंगवाई है। इसी के आधार पर वार्डों के अनुसार बजट और प्राथमिकताएं तय की जा रही हैं, जिससे किसी एक इलाके की उपेक्षा न हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here