विधायक रमन अरोड़ा भ्रष्टाचार मामले में समधी राजकुमार उर्फ राजू मदान को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है।
विधायक रमन अरोड़ा भ्रष्टाचार मामले में समधी राजकुमार उर्फ राजू मदान को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है। हाईकोर्ट ने राजू मदान की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है, जिससे उन्हें अंतरिम राहत मिली है। गौर हो कि राजू मदान पर ब्लैकमेलिंग और भ्रष्टाचार से जुड़ी संगीन धाराओं के तहत केस दर्ज है। वह मामले में फरार चल रहे थे और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास कर रही थी। अब उन्होंने हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी दायर की थी जिस पर सुनवाई करते हुए अदालत ने उनकी गिरफ्तारी पर अस्थायी रोक लगा दी। हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से इस मामले की विस्तृत रिपोर्ट भी तलब की है और अगली सुनवाई तक गिरफ्तारी पर रोक जारी रखने का आदेश दिया है। अब देखना यह होगा कि आगामी सुनवाई में कोर्ट क्या रुख अपनाता है और जांच एजैंसियां इस केस को किस दिशा में ले जाती हैं।