Home Latest News हाईकोर्ट पहुंचा जालंधर के सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का मामला

हाईकोर्ट पहुंचा जालंधर के सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट का मामला

2
0

सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने से 3 मरीजों की मौत का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है।

सिविल अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के बंद होने से 3 मरीजों की मौत का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है। जालंधर के आरटीआई एक्टिविस्ट सिमरन सिंह ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए हाईकोर्ट ने संज्ञान लेते हुए बुधवार को सुनवाई रखी है। सिमरन सिंह ने अदालत में दायर जनहित याचिका में कहा है कि मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। सरकार की ओर से गठित कमेटी एक आईवॉश के अलावा कुछ नहीं है। मामला इतना गंभीर होने के बावजूद इसे हलके से लिया जा रहा है। 3 लोगों की मौत होने के बाद भी कोई मामला तक दर्ज नहीं किया गया। कायदे से पहले मामला दर्ज होना चाहिए और सरकार की जांच होती रहती। उन्होंने अदालत से याचिका में मांग की है, हाईकोर्ट के जजों की एक कमेटी गठित की जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here