Home Latest News Jalandhar DMart में जबरदस्त हंगामा, जमकर चले लात-घूंसे

Jalandhar DMart में जबरदस्त हंगामा, जमकर चले लात-घूंसे

3
0

गुरु नानक मिशन चौक के पास स्थित डी-मार्ट में बुधवार को देर शाम

 गुरु नानक मिशन चौक के पास स्थित डी-मार्ट में बुधवार को देर शाम काऊंटर पर कस्टमर पति-पत्नी द्वारा खरीदे गए सामान की बिलिंग न किए जाने को लेकर भारी हंगामा हो गया और पति-पत्नी ने डी-मार्ट के कर्मचारियों पर उनके साथ हाथापाई करने का आरोप लगा दिया।
उन्होंने इस सबंधी पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद थाना डिवीजन नंबर-6 (मॉडल टाऊन) के एस.एच.ओ. इंस्पैक्टर अजायब सिंह औजला पहुंचे और जांच शुरू की। थाना प्रमुख ने बताया कि उन्हें डी-मार्ट में हुए विवाद की सूचना मिली। उन्होंने कहा कि उन्हें एक कस्टमर ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ सामान लेने के लिए आया था और सामान लेने के बाद जब उन्होंने काऊंटर पर अपनी बिलिंग करवानी थी तो लाइन लगी होने के कारण वह कुछ समय के लिए लाइन से हटकर दोबारा काऊंटर पर गए तो डी-मार्ट के कर्मचारियों ने उनके सामान की बिलिंग नहीं की और कहा कि अब काऊंटर बंद हो चुका है, जिसके बाद कस्टमर पति-पत्नी ने इसका विरोध किया और बिल काटने को कहा, जिसके बाद डी-मार्ट के कर्मचारियों से उनकी हाथापाई हो गई।
इसी दौरान कस्टमर द्वारा आरोप लगाया कि उसकी सोने की चेन तथा ब्रेसलेट हाथापाई के दौरान कहीं गिर गया है। बाद में उसने कहा कि चेन तो मिल गई लेकिन ब्रेसलेट नहीं मिला। एस.एच.ओ. अजायब सिंह औजला ने कहा कि सी.सी.टी.वी. कैमरे चैक करने पर पता चला कि कस्टमर के पास ब्रेसलेट था ही नहीं और उसकी चेन भी सोने की नहीं थी। बाद में उसके द्वारा भी यह बात स्वीकार कर ली गई। पुलिस के मुताबिक विवाद सिर्फ बिल न काटने को लेकर हु्आ था। थाना प्रभारी ने कहा कि बाद में दोनों पक्षों में आपसी राजीनामा हो गया, जिसके चलते इस मामले को लेकर कोई भी कानूनी कार्रवाई पुलिस द्वारा नहीं की गई है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here