Home Latest News Jalandhar: मैडीकल सुपरिंटैंडैंट और सीनियर मैडीकल अफसर समेत 3 डॉक्टरों निलंबित, एक...

Jalandhar: मैडीकल सुपरिंटैंडैंट और सीनियर मैडीकल अफसर समेत 3 डॉक्टरों निलंबित, एक हाऊस सर्जन बर्खास्त

3
0

जालंधर सिविल अस्पताल में हुई एक दुखद घटना का गंभीर संज्ञान लेते हुए

 जालंधर सिविल अस्पताल में हुई एक दुखद घटना का गंभीर संज्ञान लेते हुए ने आज मैडीकल सुपरिंटैंडैंट और सीनियर मैडीकल अफसर समेत तीन डॉक्टरों को निलंबित तथा एक हाउस सर्जन को बर्खास्त करने के आदेश जारी किए हैं। इन अधिकारियों की गंभीर लापरवाही के कारण ऑक्सीजन आपूर्ति में बाधा आई, जिससे कई गंभीर मरीजों की मृत्यु हो गई।
निलंबित किए गए अधिकारियों में मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डॉ. राज कुमार, सीनियर मैडीकल अफसर डॉ. सुरजीत सिंह, तथा ऑन ड्यूटी कंसल्टेंट एनेस्थीसिया डॉ. सोनाक्षी शामिल हैं। मंत्री ने कहा कि इन तीनों डॉक्टरों को निलंबित कर दिया गया है और घटना की विस्तृत जांच जारी है, जिसके आधार पर यदि दोष सिद्ध हुआ, तो इन्हें सेवा से स्थायी रूप से बर्खास्त किया जा सकता है। ऐसी स्थिति में ये किसी भी सेवा लाभ के पात्न नहीं होंगे।
इसके साथ ही, ड्यूटी के प्रति घोर लापरवाही के चलते हाउस सर्जन डॉ. शमिंदर सिंह को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया है। डॉ. बलबीर सिंह ने कहा कि अस्पताल में 49 इंटर्नल मैडीकल अफसर, 46 डी एन बी डॉक्टर, 14 हाउस सर्जन और 17 मैडीकल अफसर हैं, जो प्रति बेड एक डॉक्टर की आवश्यकता को पूरा करने के लिए पर्याप्त हैं। फिर भी ड्यूटी में लापरवाही के कारण कीमती जानें चली गईं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्नी भगवंत मान और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने हमेशा राज्य में स्वास्थ्य और शिक्षा को प्राथमिकता दी है, और इन क्षेत्नों के लिए वित्तीय संसाधनों की कोई कमी नहीं है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here